Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: करणी सेना के अध्यक्ष के हत्यारों का पता चल गया!

Sukhdev Singh Gogamedi's murder

Karni Sena Adhyaksh Hatya Kand: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान कर ली है। जिन आरोपियों की पहचान हुई है, वे कौन हैं, उनकी हत्या में क्या भूमिका है, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी है।

Sukhdev Singh Gogamedi’s murder: राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली मारकर कर हत्या कर दी गई. गोली मारने वाले दोनों आरोपियों की पहचान हो गई है. एक आरोपी का नाम रोहित राठौर है. जो नागौर के मकराना का रहने वाला है. वहीं दूसरे का नाम नितिन फौजी है. वो हरयाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है. फ़िलहाल दोनों फरार हैं. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या कांड के मुख्या आरोपी यही है.

Sukhdev Singh Gogamedi Murder News, Rajasthan Bandh: इधर, राजस्थान समेत पांच राज्यों उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब और मध्यप्रदेश में हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाशी चल रही है। वहीं, इस हत्याकांड के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने राजस्थान (Rajasthan) बंद करने की घोषणा की है। जयपुर में व्यापारिक संगठनों ने बंद का ऐलान किया है। जयपुर सिटी में चलने वाली लो-फ्लोर बसों का संचालन बंद करवा दिया गया है। जैसलमेर और बाड़मेर में भी समर्थकों ने बंद की चेतावनी दी है। मंगलवार को चूरू, जैसलमेर, जोधपुर और राजसमंद में इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। निजी स्कूलों ने भी बंद को समर्थन दिया है.

Sukhdev Singh murder case live: 5 दिसंबर राजस्थान की राजधानी जयपुर में कपडा कारोबारी नवीन शेखावत दो युवकों के साथ श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर आया. सोफे पर एक तरफ सुखदेव बैठे थे तो सामने दोनों युवक। वहीं बगल में नवीन शेखावत भी बैठा था. किसी सिलसिले में चरों आपस में बात कर ही रहे थे कि तभी सुखदेव के मोबाइल पर एक कॉल आया. जैसे ही सुखदेव ने कॉल उठाया, नवीन के साथ आए दोनों युवकों में से एक युवक अचानक उठा और सुखदेव को गोली मार दी.

बगल में बैठे दूसरे युवक ने बिना समय गंवाय फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगते ही सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के शरीर से खून की धार निकलनी शुरू हो गई. वहां मौजूद सुखदेव के बॉडीगार्ड कुछ समझ पाते कि तभी दोनों युवकों ने नवीन शेखावत पर भी फायरिंग कर दी. पूरा कमरा गोलियों की आवाज से गूंज पड़ा. फायरिंग के दौरान गोगामेड़ी के गार्ड ने उन्हें बचाने की कोशिश भी की. लेकिन बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग कर दी. जाते समय भी एक बदमाश ने गोगामेड़ी के सिर में गोली मार दी.

फिर दोनों बदमाश वहां से भागने लगे. इस दौरान सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के गार्ड्स ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग की जिस कारण गार्ड अजित सिंह भी गंभीर रूप से घायल गया. फायरिंग के बाद दोनों बदमाश दौड़ते हुए गली से बहार निकले और एक कार को रोककर लूटने की कोशिश की। उन्होंने ड्राइवर को पिस्तौल दिखते हुए हवाई फायर किया तो ड्राइवर गाड़ी भगाकर भाग गया. इस दौरान पीछे से आ रही स्कूटी सवार को शूटरों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने स्कूटर सवार को गोली मार दी. जिसके बाद वह भी घायल हो गया. इसके बाद बदमाश भाग निकले।

गोगामेड़ी कौन थे


Sukhdev Singh Gogamedi kaun the: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। इससे पहले लंबे समय तक राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े रहे थे। विवाद के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था।

करणी सेना से अलग होकर बना था संगठन


साल 2006 में सबसे पहले करणी सेना बनी थी। बाद में लोकेंद्र सिंह कालवी ने अलग संगठन राजपूत करणी सेना बनाया था। साल 2012 में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्री राजपूत करणी सेना का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन बाद में कालवी और गोगामेड़ी में विवाद हो गया था। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने 2017 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना है। वहीं सुखदेव सिंह राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नाम का संगठन संभाल रहे थे।

रोहित गोदारा कौन है?


Who is Rohit Godara: गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की गैंग का गुर्गा है। इस पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। गोदारा 2022 में फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर देश से बाहर भाग गया था। गोदारा विदेश जाने से पहले बीकानेर के लूणकरणसर में कपूरियासर में रहता था। चूरू के सरदारशहर में 2019 में भींवराज सारण की हत्या के मामले में भी मुख्य आरोपी था। गैंगस्टर राजू ठेहट के मर्डर की भी गोदारा ने जिम्मेदारी ली थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *