Sukhdev Jewelers ने जीता मोस्ट ट्रस्टेड ज्वेलर्स ऑफ़ रीवा रीजन का अवार्ड, अभिनेता सोनू सूद ने किया सम्मानित

Sukhdev Jewelers won the Most Trusted Jewelers of Rewa Region award

Sukhdev Jewelers won the Most Trusted Jewelers of Rewa Region award: सुखदेव ज्वेलर्स रीवा के संचालक अवनीश खण्डेलवाल ने मोस्ट ट्रस्टेड ज्वेलर्स ऑफ़ रीवा रीजन का अवार्ड हासिल किया है। उन्होंने यह अवार्ड प्रख्यात बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के हाथों प्राप्त किया। उन्हें देश के सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस अवार्ड ग्लोबल बिजनेस अवार्ड – 2024 की सेरेमनी में सम्मानित किया गया।

200 से अधिक प्रतिभागियों ने शिरकत की
दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से आए हुए 200 से अधिक प्रतिभागियों ने शिरकत की। जिनके बीच हुई प्रतिस्पर्धा में सुखदेव ज्वेलर्स के संचालक अवनीश खण्डेलवाल ने सफलता हासिल करते हुए रीवा का नाम रोशन किया। बतादें कि सुखदेव ज्वेलर्स शॉप शिल्पी प्लाजा B-ब्लॉक में स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *