Sukanya Samriddhi Yojna: हमारे देश के भविष्य यानी बच्चों के लिए बाजार में ना जानें कितनी योजनाएं हैं इसी तरह की एक योजना के अपडेट के बारे में बताने जा रहे हैं. जी हाँ लड़की के लिए सुकन्या समृद्धि योजना चल रही है, लेकिन आज इसी योजना से जुड़ी एक अहम बात बता रहे हैं. दरअसल इसमें सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और NPS Vatsalya शामिल हैं.
ये स्कीमें बहुत ही आकर्षक रिटर्न का दावा करती हैं. लेकिन, फाइनेंशियल प्लानर गौरव मूंदड़ा ने इस वादे की जमीनी हकीकत पर सवाल उठा दिए हैं. खासकर तब जब इसमें महंगाई को भी शामिल कर दिया जाए. गौरव का कहना है कि ये स्कीमें जो बड़ा मैच्योरिटी अमाउंट दिखाती हैं, वे भविष्य में आपके बच्चे की शिक्षा या शादी के लिए काफी नहीं होगी. इसके पीछे की वजह सिर्फ और सिर्फ महंगाई है. यह समय के साथ पैसे की क्रय शक्ति को कम कर देती है.
इन स्कीमों की तुलना MF से की
गौरव मूंदड़ा ने बच्चों के लिए बनी इन बड़ी निवेश योजनाओं पर सवाल उठाए हैं. जी हाँ उन्होंने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर किया है और कहा कि सुकन्या समृद्धि और एनपीएस वात्सल्य स्कीमें दिखने में जितनी आकर्षक लगती हैं, महंगाई के कारण उतनी फायदेमंद नहीं होती हैं. उन्होंने इनकी तुलना MF फंड से की. लोगों को सही वैल्यू समझने की सलाह दी है.
बड़ी रकम वाला तोड़ा भ्रम
लिंक्डइन पर गौरव ने सीधा मैसेज शेयर किया है: सुकन्या समृद्धि आपकी बेटी को ₹69 लाख नहीं देगी. 21 साल बाद महंगाई को समायोजित करने के बाद यह उसे वास्तव में लगभग ₹17 लाख ही देगी. उनका यह पोस्ट SSY और एनपीएस वात्सल्य जैसी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीमों के वास्तविक मूल्य की तुलना म्यूचुअल फंड विकल्पों से करता है.
फाइनेंशियल प्लानर के मुताबिक, सुकन्या समृद्धि में अगर आप हर साल 1.5 लाख रुपये 15 साल तक जमा करते हैं तो 21 साल बाद आपको 69 लाख रुपये मिलेंगे. लेकिन, महंगाई को ध्यान में रखें तो आज के समय में इसकी वैल्यू सिर्फ 17-18 लाख रुपये ही होगी.
इसी तरह, NPS वात्सल्य योजना में 1.4 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है. लेकिन, अभी सिर्फ 35 लाख रुपये ही मिलेंगे. 6% महंगाई के हिसाब से 21 साल बाद इसकी वैल्यू आज के समय में सिर्फ 8.4 लाख रुपये ही होगी.
मूंदड़ा ने कहा अब खुद से पूछिए: क्या 8 लाख या 17 लाख रुपये आपके बच्चे की शिक्षा या शादी के लिए दो दशक बाद काफी होंगे.
म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह
फाइनेंशियल प्लानर बच्चों के लिए बने म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह देते हैं. उनका कहना है कि अगर इन फंडों में 12% का सालाना रिटर्न मिले तो टैक्स से पहले 1.4 करोड़ रुपये और टैक्स के बाद लगभग 1.2 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. आज के समय में इसकी वैल्यू लगभग 34 लाख रुपये होगी.
सिर्फ बड़ी संख्या देखकर निवेश नहीं करना चाहिए, बल्कि यह देखना चाहिए कि भविष्य में उस पैसे की असली वैल्यू क्या होगी. ऐसे में बच्चों के लिए निवेश करते समय सिर्फ रिटर्न पर ही ध्यान न दें. यह भी देखें कि महंगाई के बाद आपको कितना फायदा होगा. म्यूचुअल फंड जैसे विकल्पों पर भी विचार करें और अपनी जरूरत के हिसाब से सही स्कीम चुनें.