MP: नगर निगम आफिस में अधिकारी ने किया आत्महत्या का प्रयास

ratlam

Ratlam Municipal Corporation News: बुधवार की सुबह नगर निगम में सभी कर्मचारी ड्यूटी पर थे. फर्स्ट फ्लोर पर कार्यालय अधीक्षक गोपाल झारीवाल के चेंबर के सामने अकाउंटेंट का ऑफिस है. सुबह लगभग 10 बजे अचानक अकाउंट शाखा के बाहर जमीन पर धरने पर बैठ गए. निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को पता चला, तो वहां पहुंच गए. गोपाल झारीवाल अकाउंटेंट के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

Ratlam Municipal Corporation News: रतलाम नगर निगम ऑफिस के अधीक्षक ने बुधवार, 4 सितंबर की सुबह सुसाइड करने का प्रयास किया। साथी कर्मचारियों ने उनके हाथ से जहर की शीशी छीन ली. बचाने के लिए उनके मुंह पर हाथ रख लिया। उन्होंने काउंटेंट पर पिछले दो माह से वेतनवृद्धि काटने का आरोप लगाया। लगभग दो घंटे तक यह हंगामा चला. गोपाल झारीवाल रतलाम नगर निगम कार्यालय में अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं. इसी कार्यालय में विजय बालोत्रा अकाउंटेंट हैं.

बुधवार की सुबह नगर निगम में सभी कर्मचारी ड्यूटी पर थे. फर्स्ट फ्लोर पर कार्यालय अधीक्षक गोपाल झारीवाल के चेंबर के सामने अकाउंटेंट का ऑफिस है. सुबह लगभग 10 बजे अचानक अकाउंट शाखा के बाहर जमीन पर धरने पर बैठ गए. निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को पता चला, तो वहां पहुंच गए. गोपाल झारीवाल अकाउंटेंट के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कर्मचारियों के प्रति दुर्भावना कहकर वेतनवृद्धि नहीं देने का आरोप लगाया।

इसी दौरान कार्यालय अधीक्षक ने जहर की गोलियों से भरी शीशी अपने जेब से निकाली। गोलियां खाकर खुदखुशी की कोशिश की. यह देख मौजूद साथी कर्मचारियों ने हाथ से शीशी छीन ली. समझाइश देकर मामला शांत कराया। झारीवाल का आरोप है कि राज्य सरकार के आदेश के से कर्मचारियों के लिए चौथा वेतनमान लगाया गया था. बिना आदेश के दो महीने से अकाउंटेंट विजय बालोत्रा वेतनवृद्धि का लाभ नहीं दे रहे थे. ऐसा लगभग 10 से 15 कर्मचारियों के साथ किया गया है. निगम आयुक्त, स्थापना शाखा प्रभारी और अकाउंटेंट को शिकायत कर चुके हैं.

घटना के बाद अधिकारी हरकत में आ गए. बताया गया कि अगस्त महीने की वेतन में वृद्धि का लाभ दे दिया गया है. मामले पर अकाउंटेंट विजय बालोत्रा का कहना है कि स्थापना से जो बिल करेक्शन होकर आते हैं, वह आगे बढ़ा देते हैं. हमने करेक्शन कर वापस वेतन जोड़ दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *