who is Sucharita Mohanty Puri, Puri Congress Candidate, Sucharita Mohanty: ओडिशा के पूरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लिए एक बुरी खबर है. तीसरे चरण के चुनाव से पहले ही पूरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने टिकट वापिस कर दिया है. यानी कि उन्होंने चनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि उनकी पार्टी चुनाव के लिए उन्हें फण्ड देने में सक्षम नहीं है और बिना फण्ड के वो चुनाव लड़ने में सक्षम नहीं है.
BJP और BJD नोटों के पहाड़ पर हैं
Puri Congress Candidate: रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार 4 मई को उन्होंने बताया, ” मैंने टिकट वापिस कर दिया है. कारण यह है कि पार्टी मुझे चुनाव के लिए फण्ड देने से इंकार कर रही है, बिना फण्ड के यहाँ चुनाव लड़ना मुश्किल है. मेरे टिकट वापिस करने का दूसरा कारण यह है कि पार्टी द्वारा 7 विधानसभा क्षेत्रों की कुछ सीटों पर अयोग्य उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.” जानकारी के लिए बता दें कि जिस सीट से सुचारिता ने टिकट वापिस किया है उस सीट से भाजपा के लिए संबित पात्रा उम्मीदवार हैं. सुचारिता ने अपनी बातों को आगे जारी रखते हुए और विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि BJP और BJD पैसों के पहाड़ पर बैठे हुए हैं. हर जगह धन का अश्लील प्रदर्शन हो रहा है.
Also read: First Woman Wrestler Hamida Banu: कौन हैं हामिदा बानो? जिनसे डरा गामा पहलवान!
सुचारिता ने कांग्रेस महासचिव को भी लिखी चिठ्ठी
Lok Sabha Eletion 2024: सुचारिता ने फण्ड के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस महा सचिव को एक चिठ्ठी भी लिखी थी. जिसमे उन्होंने लिखा था कि पूरे संसदीय क्षेत्र में हमारा प्रचार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. क्यूंकि पार्टी ने मुझे फण्ड देने से इंकार कर दिया है. चुकि मैं अपने बल बुते पर चुनाव लड़ने में सक्षम नहीं हूँ इसलिए मैंने पार्टी निधि देने का आग्रह किया है. पार्टी फंडिंग के बिना मेरे लिए चुनाव लड़ना बहुत मुश्किल है. मैं अपना टिकट वापिस कर रही हूँ.”
visit our YouTube channel: Shabd Sanchi