Site icon SHABD SANCHI

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या की ऐसी है तैयारी, 8 हजार बसें, 150 स्पेशल ट्रेनें, जाने किन बातों का रखें विशेष ध्यान?

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में पौष पूर्णिमा का पर्व 13 जनवरी से शुरू हो चुका है। मकर संक्रांति के अमृत स्नान पर्व पर करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। महाकुंभ में अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में प्रयागराज रेल मंडल ने अमावस्या के दिन आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए 150 से ज्यादा मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना भी तैयार की है, जो अपने आप में भारतीय रेलवे के लिए एक रिकॉर्ड होगा।

महाकुंभ के लिए एक हजार बसें रिजर्व | Mahakumbh 2025

आपको बता दें कि यूपी रोडवेज के रिकॉर्ड के मुताबिक आठ हजार बसें हैं, जिनमें से सात हजार प्रदेश के सभी जिलों में आवागमन करेंगी। एक हजार बसें रिजर्व रखी जाएंगी। जरूरत के हिसाब से इनका इस्तेमाल किया जाएगा। इस दिन प्रयागराज रेल मंडल ने 101 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था। इसी के तहत रेलवे प्रशासन महाकुंभ के सबसे बड़े अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या की तैयारियां भी कर रहा है।

Maha Kumbh 2025: अखाड़ों में नियम तोड़ने पर क्या है सज़ा का प्रावधान? कौन देता है सज़ा? क्या हैं अखाड़ों के नियम?

मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु करेंगे स्नान!

मेला प्राधिकरण का अनुमान है कि मौनी अमावस्या के दिन 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे। यूपी सरकार और स्थानीय प्रशासन समेत प्रयागराज रेल मंडल ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। ट्रेनों के आवागमन के साथ ही यात्रियों के ठहरने और सही ट्रेनों तक पहुंचने के लिए कलर कोडिंग के आधार पर टिकट और अतिरिक्त शेल्टर की व्यवस्था की गई है। प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए अलग-अलग स्टेशनों के लिए अलग-अलग होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जिससे आने वाले श्रद्धालु अपने स्टेशन को उनके रंग के जरिए पहचान सकेंगे।

150 से ज्यादा मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। Mahakumbh 2025

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, अमावस्या के दिन प्रयागराज रेलवे 150 से ज्यादा मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इनमें से अधिकांश ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से चलेंगी। इसके अलावा मंडल के अन्य स्टेशनों से दिशावार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा नियमित ट्रेनों का भी समयानुसार संचालन किया जाएगा। एक स्टेशन से एक दिन में 150 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा। कुंभ 2019 में मौनी अमावस्या के पर्व पर ही करीब 85 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था। प्रयागराज रेलवे से चलने वाली नियमित ट्रेनों और स्पेशल ट्रेनों की संख्या के अनुमान के आधार पर मौनी अमावस्या के दिन हर 4 मिनट में एक ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

Read Also : Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अन्ना हजारे का बड़ा बयान, स्वच्छ चरित्र वाले व्यक्ति को वोट दें दिल्लीवासी

Exit mobile version