Rewa News: बघवार-रामपुर नैकिन रेल खंड का 105 किमी/घंटा की गति से हुआ सफल ट्रायल, जल्द दौड़ेगी नियमित ट्रेन

Successful trial of Baghwar-Rampur Naikin rail section

Successful trial of Baghwar-Rampur Naikin rail section: रीवा। पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत नवनिर्मित बघवार से रामपुर नैकिन तक 8 किलोमीटर के रेल खंड का रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस), मध्य वृत मुंबई मनोज अरोरा ने सोमवार को सघन निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे की नई परियोजनाओं के तहत अधोसंरचना निर्माण कार्यों को गति देने के प्रयासों को बल मिला। पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय की निगरानी में इस परियोजना को तेजी से पूरा किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : स्वर्ण आभूषणों से सजेगी रीवा की मां कालिका माता, अष्टमी-नवमी पर विषेश श्रृगार की ऐसी है परंपरा

निरीक्षण के दौरान सीआरएस ने रेल खंड के पॉइंट हाउसिंग, टंग रेल, ब्रिज लेआउट, गर्डर, बेरिंग, प्लेट, चैनल स्लीपर, बालस्ट, ग्लूड जॉइंट, ट्रॉली घर, कुशन, इंप्रूव्ड एसईजे, ओएचई लाइन, चेयरप्लेट, कर्ब, लेवल क्रॉसिंग और समपार फाटक सहित रेलवे के मानक मापदंडों का गहन परीक्षण किया। इसके पश्चात, संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रामपुर नैकिन से बघवार तक अधिकतम 105 किमी/घंटा की गति से स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक किया गया।

निरीक्षण में मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण एम.एस. हाश्मी, जबलपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, सीनियर डीईई टीआरडी सहित निर्माण और संरक्षा विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।यह निरीक्षण और सफल ट्रायल रन बघवार-रामपुर नैकिन रेल खंड की कमीशनिंग की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जो क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी को और सुदृढ़ करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *