Successful testing of Man portable-Anti Tank Guided Missile in Pokhran: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) लगातार भारतीय सेना के हाथ मजबूत कर रहा है। अपने नए-नए शोध से DRDO दुश्मन खेमे में खौफ पैदा कर रहा है। संगठन ने एक ऐसी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल बनाई है, जिसकी दहाड़ सुनकर दुश्मनों के पसीने छूट जाएंगे।
DRDO ने हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर में फील्ड फायरिंग रेंज में भारत में निर्मित Man portable-Anti Tank Guided Missile (MP-ATGM) का सफल परीक्षण किया है।
Man portable-Anti Tank Guided Missile क्या है?
Man portable-Anti Tank Guided Missile (MP-ATGM) एक हल्की और पोर्टेबल मिसाइल है, जिसे खास तौर पर भारतीय सेना की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। यह मिसाइल सैनिकों को दुश्मन के टैंक और बख्तरबंद वाहनों को नष्ट करने में सक्षम बनाती है। इसकी खासियत यह है कि इसे एक ही व्यक्ति आसानी से उठा और चला सकता है, जिससे इसे युद्ध के मैदान में तेजी से तैनात किया जा सकता है।
क्या है इस Man portable-Anti Tank Guided Missile की खासियत
Man portable-Anti Tank Guided Missile तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है। यह चार पंखों वाली हल्की, बेलनाकार मिसाइल है। मिसाइल में अत्यधिक विस्फोटक एंटी टैंक (HEAT) चार्ज्ड वारहेड है। पहले MP-ATGM को ट्राइपॉड से लॉन्च किया जाता था। अब जिस लॉन्चर का परीक्षण किया गया है, उसे कंधे पर रखकर भी फायर किया जा सकता है। करीब 15 किलोग्राम वजनी इस मिसाइल की रेंज 200 मीटर से 4 किलोमीटर तक हो सकती है।
पैदल सेना और विशेष बलों के लिए ख़ासकर बनी है ये Man portable-Anti Tank Guided Missile ।
यह मिसाइल भारतीय सेना की पैदल सेना और पैराशूट (विशेष बलों) के लिए है। इसे इजेक्शन मोटर का उपयोग करके कैनिस्टर से लॉन्च किया जाता है। यह लक्ष्य पर निशाना लगाने के लिए अत्याधुनिक IIR सीकर का उपयोग करता है।
इस Man portable-Anti Tank Guided Missile से भविष्य में क्या संभावनाएं हैं?
Man portable-Anti Tank Guided Missile की सफलता से न केवल भारतीय सेना की ताकत बढ़ेगी, बल्कि भारत रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रणी होगा । इस मिसाइल को भविष्य में अन्य देशों को भी निर्यात किया जा सकता है, जिससे वैश्विक रक्षा उद्योग में भारत की उपस्थिति और मजबूत होगी।
Read Also : https://shabdsanchi.com/olympics-2024-vinesh-phogat-may-get-silver-medal/