Site icon SHABD SANCHI

GMH रीवा में कार्सिनोमा कैंसर का हुआ सफल ऑपरेशन, चिकित्सकों ने खून देकर बचाई महिला की जान

GMH Rewa

GMH Rewa

Successful operation of carcinoma cancer in GMH Rewa: रीवा के गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल अस्पताल में एक जटिल कैंसर का सफल ऑपरेशन किया कर महिला की जान बचाई गई है। सीधी जिले के छुही गांव की निवासी गुड्डू बाई को करीब महीने भर पहले उपचार के लिए रीवा लाया गया था। यहां गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल के ईएनटी विभाग के डाक्टर्स ने पहले प्रारंभिक रूप से जांच कराई, जिसमें कैंसर के लक्षण पाए गए। इस कारण कैंसर से जुड़ी जांच भी कराई गई, जब इसकी पुष्टि हो गई तब आपरेशन की योजना बनाई गई। ईएनटी सर्जरी के प्रमुख डॉ. मोहम्मद अशरफ ने अपनी पूरी टीम के साथ जांच कराई और अध्ययन में पाया कि यह क्लीयर सेल कार्सिनोमा कैंसर का रूप है। मेडिकल के क्षेत्र में यह कैंसर दुर्लभ कहा जाता है। लाखों मरीजों के बीच किसी एक में होता है।

चिकित्सकों की मानें तो कई रिपोर्ट के अनुसार क्लीयर सेल कार्सिनोमा के अब तक 74 मामले सामने आ चुके हैं। इसे 75वां प्रकरण माना जा रहा है। हालांकि यह चिकित्सकों का अनुमान है, आधिकारिक डाटा इसका जारी नहीं हुआ है। महिला के चेहरे में सूजन बढ़ रहा था। आंख के पास एक गांठ बन गई थी। नाक से भी खून जाने लगा था। ऐसे में शरीर के दूसरे हिस्से में भी यह मर्ज फैलता जा रहा था। जिसके चलते आपरेशन का निर्णय लिया गया। महिला मरीज की आंख खराब हो चुकी थी और उसमें भी कैंसर के वायरस पहुंच चुके थे। इसलिए उसकी एक आंख को निकालना पड़ा है। चेहरे से गांठ के साथ ही चमड़ी का कुछ हिस्सा भी निकाला गया है। आपरेशन के बाद महिला स्वस्थ बताई जा रही है। इस आपरेशन में ईएनटी के सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद अशरफ, डॉ. यास्मीन सिद्दीकी, डॉ. विकास, डॉ. विनीत, डॉ. शेहला, डॉ. अभिषेक, डॉ.हरीश सहित अन्य मौजूद रहे। बतादें कि महिला जब उपचार के लिए अस्पताल आई थी तब उसके शरीर में खून की भी कमी थी। इसलिए मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर्स और मेडिकल छात्रों ने आठ यूनिट ब्लड भी डोनेशन किया।

Exit mobile version