Site icon SHABD SANCHI

Subah Kitne Badam Khane Chahiye: कहीं ज्यादा मात्रा में बादाम आपके लिए जहर तो नहीं बन रहा

Subah Kitne Badam Khane Chahiye

Subah Kitne Badam Khane Chahiye

Subah Kitne Badam Khane Chahiye: बादाम को भारतीय संस्कृति में याददाश्त और सेहत का खजाना माना जाता है। सुबह-सुबह भीगे हुए बादाम खाना (benefit of soaked almonds) हर घर की परंपरा है। परंतु क्या आप जानते हैं कि बादाम खाने के लिए भी एक सीमित क्वांटिटी जरूरी है। जी हां, हम में से कई लोग बिना सोचे समझे अति कर देते हैं और हद से ज्यादा बादाम खा लेते हैं। ऐसे में जान ले ज्यादा बादाम खाना (side effects of overeating of almonds) आपके शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

Subah Kitne Badam Khane Chahiye

जी हां, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एक सीमित मात्रा में बादाम खाना जहां शरीर को आवश्यक ऊर्जा और पोषण देता है वही ज्यादा मात्रा में बादाम खाना शरीर के लिए जोखिम ला सकता है और आज के इस लेख में हम आपको किसी से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

रोजाना कितने बादाम खाने से बनती है सेहत (roz kitne badam khane chahiye)

पोषण विशेषज्ञों का मानना है कि रोजाना केवल 5 से 7 बादाम (5-7 almonds daily) ही पर्याप्त होते हैं। यह बादाम आपको दिन भर के लिए आवश्यक पोषक तत्व, ऊर्जा और संतुष्टि देते हैं वह भी बिना किसी एक्स्ट्रा कैलोरी के। बादाम खाने के लिए आप रात को बादाम भिगोकर अगले दिन सुबह खा सकते हैं क्योंकि भिगोए हुए बादाम पाचन में आसन होते हैं और इनका टेनिन लेवल घट जाता है जिसकी वजह से शरीर पर इनका साइड इफेक्ट भी नहीं होता और आयुर्वेद की दृष्टि से यह वात पित्त को भी संतुलित करते हैं।

रोजाना सीमित मात्रा में बादाम खाने के लाभ(benefits of eating almonds)

और पढ़ें: वजन कम करना है तो डाइट में शामिल करें तोरी की सब्जी

ज्यादा मात्रा में बादाम खाने के नुकसान (jyada badam khane se kya hota ha)

Exit mobile version