Site icon SHABD SANCHI

रीवा के रायपुर कर्चुलियान में पदस्थ सब इंजीनियर 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

Sub engineer caught taking bribe of Rs 20 thousand in Rewa

Sub engineer caught taking bribe of Rs 20 thousand in Rewa

Sub engineer caught taking bribe of Rs 20 thousand in Rewa: रीवा लोकायुक्त की टीम ने रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत के सब इंजीनियर को 20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। यह कारवाई रीवा शहर के अमहिया स्थित निजी कार्यालय के समीप की गई है। जहां पंचायत के सब इंजीनियर द्वारा सरपंच के पति से निर्माण कार्यों के सीसी एवं मूल्यांकन जारी करने के नाम पर 20000 की रिश्वत मांगी जा रही थी। लोकायुक्त की टीम द्वारा सब इंजीनियर को रिश्वत लेते गिरफ्तार करने के बाद उससे आगे की कार्रवाई के लिए लोकायुक्त के संभागी कार्यालय में ले जाया गया। रीवा लोकायुक्त की टीम ने रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर अनुराग पांडे को करौदी ग्राम पंचायत के सरपंच पति की शिकायत पर 20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर लिया है।

फरियादी सरपंच पति सुशील कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह ग्राम पंचायत करौदी की महिला सरपंच के पति हैं। जिनके द्वारा पंचायत में होने वाले कार्यों की देखरेख की जाती है। बताया गया कि ग्राम पंचायत के तीन अलग-अलग निर्माण कार्यों का सीसी एवं मूल्यांकन जारी करने के लिए सब इंजीनियर अनुराग पांडे द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी। उक्त मामले में फरियादी ने लोकायुक्त कार्यालय रीवा संभाग में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर लोकायुक्त की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। शिकायत सही पाई और ट्रैप की करवाई सुनियोजित कर आज रीवा शहर के अमहिया में निजी कार्यालय के समीप सब इंजीनियर को फरियादी से 20000 रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप कर लिया। फिलहाल मामले में लोकायुक्त द्वारा सब इंजीनियर के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है और आगे की कारवाई की जा रही है।

Exit mobile version