Site icon SHABD SANCHI

कम बजट में ज्यादा कम्फर्ट देतीं हैं ये स्टाइलिश गाड़ियां, आपने देखी क्या?

मारुति अर्टिगा में उपलब्ध CNG वैरिएंट 87 बीएचपी और 121.5 एनएम का टॉर्क भी उपलब्ध है।

कार खरीदने ( PURCHASE CAR ) का सपना हर आम इंसान का होता है। हर साधारण और खास व्यक्ति की ये सोंच होती है कि वो जो अपनी कार से अपने परिवार के संग कुछ पल बिता सके। मगर बजट और आय कम होने के कारण उसके मन में ये ख्वाहिश अधूरी रह जाती है।

बाजार में मांग भी बढ़ गई

लेकिन बदलते दौर के साथ कार कंपनियों ने इस बात का ध्यान रखा। कार कंपनियों ने कुछ ऐसी गाड़ियां बनाई है जो बजट में कम और दिखने में स्टाइलिस भी है। आज हम ऐसी ही कुछ 7 सीटर गाड़ियों के बार में बताने जा रहे है। जिनके लॉंच होने के बाद इनकी बाजार में मांग भी बढ़ गई है। तो आइये जानते है,,,,

स्टाइलिस रेनो ट्राइबर

आज देश में सबसे किफ़ायती सात-सीट वाली रेनो ट्राइबर MPV है। इसके चार वैरिएंट- RXE, RXL, RXT और RXZ मौजूद है। इसका इंजन 71 bhp और 96 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसके साथ ही एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर जैसे प्रमुख फीचर भी उपलब्ध हैं। साथ ही स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप भी उपलब्ध है। इसकी कीमत 6 लाख रुपये से 8.98 लाख (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।

आम आदमी की शान मारुति अर्टिगा

मारुति अर्टिगा का 7 सीटर गाड़ी में जलवा है। 8.69 लाख रुपये से लेकर 13.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक की कीमत में यह उपलब्ध है। इस गाड़ी के MPV के दोनों वर्ज़न में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है। जिसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है। इस गाड़ी में मोटर 102 बीएचपी और 137 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है। मारुति अर्टिगा में उपलब्ध CNG वैरिएंट 87 बीएचपी और 121.5 एनएम का टॉर्क भी उपलब्ध है।

सदाबहार बोलेरो नियो और महिंद्रा बोलेरो

बोलेरो नियो और महिंद्रा बोलेरो की शुरुआती कीमत लगभग एक जैसी है। इसकी कीमत 9.95 लाख रुपये और 9.98 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) है। इस खास गाड़ी बोलेरो के तीन मॉडल है: B4, B6 और B6(O)।  जबकि बोलेरो नियो चार वेरिएंट में मिल रही है। जिसमें N4, N8, N10 और N10(O) शामिल हैं। दोनों एसयूवी में एक ही 1.5-लीटर डीजल इंजन मौजूद है। जिसके कारण विशेष रूप से 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Exit mobile version