Site icon SHABD SANCHI

रीवा में रोजगार के नाम पर छात्राओं से ठगी, शिकायत लेकर अमहिया थाने पहुंची छात्राएं

Students cheated in Rewa

Students cheated in Rewa

Students were cheated in the name of employment in Rewa: रीवा जिले में कंपनियों द्वारा लगातार नौकरी देने के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। यहां रोजगार लेने के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों से मोटी रकम जमा करके उन्हें सुनहरे सपने दिखाए जाते हैं और इसके बाद अपने साथ अन्य लोगों को जोड़कर पैसा कमाने का आमंत्रण दिया जाता है। बता दें कि हाल ही में शहर के समान थाना पुलिस के द्वारा की गई कारवाही के बाद भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह का कारोबार संचालित हो रहा है। सोमवार को रीवा शहर के अमहिया थाना पहुंचे कुछ छात्र-छात्राओं ने पीटीएस में संचालित हो रही इसी तरह की एक कंपनी के संचालक और उसके स्टाफ के खिलाफ शिकायत की है।

छात्राओं ने बताया कि उनसे 15 हजार रुपये जमा कराकर कंप्यूटर सीखने के साथ नौकरी देने की बात कही गई थी। लेकिन अब उन्हें अपने साथ अन्य लोगों को जोड़ने पर कमीशन की बात की जा रही है। बता दें कि ऐसे तकरीबन 200 से अधिक छात्र-छात्राएं हैं जो इस तरह की ठगी का शिकार हो चुके हैं। फिलहाल थाने पहुंची छात्राओं ने बताया कि शहर के पीटीएस के पास स्थित एक भवन में टेक गुरु अकादमी के नाम से ऑफिस का संचालन किया जाता है। इस बात की शिकायत होने के बाद जब थाने से संचालक अजय पांडे को फोन किया गया तो पल भर में सभी बच्चे और संचालक ऑफिस में ताला बंद करके फरार हो गए। इसी तरह से सिविल लाइन थाने में भी काफी संख्या में छात्रों के द्वारा पहुंचकर शिकायत की गई है जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में समान थाना क्षेत्र में इसी तरह की शिकायत पर पुलिस ने कारवाई की थी। जिसमें संचालक को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया लेकिन वापस आने के बाद फिर वही ऑफिस संचालित हो रही है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे जो रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। उन्हें एक बार फिर से शिकार बनाया जा रहा है।

Exit mobile version