शासकीय महाविद्यालय मड़वास में नशामुक्त भारत अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने ली शपथ

Government College Madwas

Students took oath under Drug Free India Campaign in Government College Madwas: सीधी। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय मड़वास में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’के तहत आज आयोजित राज्य स्तरीय नशामुक्ति शपथग्रहण के तारतम्य में महाविद्यालय में भी शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया ।

महाविद्यालय में शपथग्रहण डॉ. आकांक्षा मिश्रा ने कराया । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आई.पी.प्रजापति ने उपस्थित छात्रों से नशा के दुष्परिणामो के बारे में बताया । शपथग्रहण के साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया ।

इसे भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में तिरंगे से सजा रीवा का बाजार, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को मिल रहा समर्थन

इस अवसर पर डॉ. दीपक अग्निहोत्री डॉ. कमलेश जायसवाल डॉ संगीता मिश्रा डॉ. राजेश पटेल डॉ पंकज मिश्रा डॉ अनुराग तिवारी डॉ. रामधारी जायसवाल प्रो.प्रवीण कुमार प्रो.बाबा हरिनन्द डॉ सौरभी गुप्ता डॉ अमिता खरे डॉ ज्योति रजक डॉ पूजा गर्ग डॉ सुरेंद्र गुप्ता डॉ लक्ष्मीकांत कुशवाहा अनिल पटेल सहित महाविद्यालय के छात्र/छात्राए उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *