Site icon SHABD SANCHI

रीवा के आईटीआई संस्थान में आंदोलन कर रहे छात्र बैठे प्राचार्य कछ में

रीवा। तकनीकी शिक्षा देने के लिए रीवा में आईटीआई संस्थान संचालित है, लेकिन संस्थान में अव्यवस्थाओं के चलते यहां पढ़ने वाले छात्र आंदोलन पर उतर रहे है। मंगलवार को छात्रों ने संस्थान के गेट पर धरना देकर नारेबाजी किए। जब बात नही बनी तो आक्रोषित छात्र प्राचार्य कक्ष में घुस गए। जंहा छात्रों ने नारेबाजी करके धरना दिए है। छात्रों को कॉलेज के प्राचार्य एवं स्टाफ ने समझाइस देकर उन्हे भरोसा दिए है कि जो भी छात्रों की मांग होगी। उसे पूरा किए जाएगा और व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा।
इस तरह की है मांगे
आदोलन कर रहे छात्रों का आरोप है कि संस्थान प्रबधंन छात्रों की सुविधाओं को लेकर बेपरवाहा बना हुआ है। जिसके चलते छात्र परेशान है। छात्रों ने बताया कि यंहा पीने के पानी की सही व्यवस्था नही है। छात्र पानी की मांग कर रहे है। उन्होने कॉलेज में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए सुरक्षाकर्मी की तैनाती किए जाने, हास्टल की व्यवस्था को ठीक करने, प्रायोगिक पढ़ाई कराए जाने सहित अन्य प्रमुख बिन्दुओं को लेकर आवाज उठाई है।

Exit mobile version