Site icon SHABD SANCHI

रीवा के अग्रणी पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज के छात्रों ने कलेक्टर से की फरियाद, कहा भविष्य अंधकार में…

रीवा। शहर के अग्रणी पीएम श्री एक्सीलेंस मॉडल साइंस कॉलेज की बदहाल व्यवस्था से आक्रोशित बीकॉम बीएफसीआई प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपे है। छात्रों ने बताया कि दूसरा सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन प्रथम वर्ष की परीक्षा अब तक नहीं हुई। कॉलेज प्रशासन पूरी तरह शून्य अवस्था में है, और छात्रों के भविष्य की चिंता किसी को नहीं है।

इस तरह की बताई समस्या

छात्रों का कहना है कि एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी उनके विषय की नियमित कक्षाएं नहीं लगीं, न ही उचित कक्ष आवंटित किया गया। वर्तमान में कॉमर्स विभाग में केवल एक शिक्षक के भरोसे क्लास संचालित हो रही है, जिससे पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित है। सबसे गंभीर स्थिति यह है कि जिले के लगभग सभी कोर्स की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं, जबकि उनके कोर्स की परीक्षा तीन बार समय सारणी जारी होने के बाद भी हर बार अंतिम समय पर रद्द कर दी गई। छात्रों ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा भी उन्हें सही जानकारी नहीं दी जा रही।

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

अपर कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया। वहीं, छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो वे प्राचार्य के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने के दौरान अक्षय पाण्डेय, प्रणव तिवारी, अतुल मिश्रा, दीपक द्विवेदी, आदर्श अवस्थी, ऋषि सोनी, सत्यम द्विवेदी, रोहित पाण्डेय, राम सिंह, मिनी सोंधीया, काजल सोंधीया सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Exit mobile version