Site icon SHABD SANCHI

रीवा संभाग की छात्राओं ने परीक्षा में प्राप्त किए 500 में 500 अंक, टॉपर 66 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

रीवा। शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को रीवा के माखनलाल चर्तुवेदी पत्रकारिता विश्वविद्याय के सभागार में संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें रीवा सभाग के 66 छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने सम्मानित किया है। ये वों होनहार बच्चे है जिन्होने 10वी और 12वी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में सार्वधिक अंक प्राप्त करके टॉप टेन की सूची में अपना स्थान बनाए है। सम्मान समरोह की अध्यक्षता रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने किया। इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, रीवा कमिश्नर बीएस जामोद, स्कूल शिक्षा विभाग के जेडी, सभी जिलों के डीईओं एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राए तथा उनके अभिभावक और स्कूल टीर्चर मौजूद रहें।

ऑपरेशन निखार आया काम

पहली बार रीवा संभाग के 66 बच्चों ने एमपी की प्रवीणता सूची में स्थान बनाए है। बताया जाता है कि रीवा संभाग के कमिश्नर और शिक्षा अधिकारियों ने बच्चों को ऑपरेशन निखार के तहत मोटीवेट किया। बताया गया कि इसके पहले कंमजोर बच्चों पर फोकस किया जाता था, लेकिन ऑपरेशन निखार के तहत प्रतिभावान बच्चों को भी मोटीवेट किया गया और बच्चों ने बेहतर परिणाम प्राप्त करके रीवा संभाग का नाम रोशन किए है। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में रीवा संभाग के परीक्षा परिणाम और बच्चों को लेकर चर्चा रही। अध्यक्षता कर रहे सांसद जर्नादन मिश्रा ने कहा कि जिन बच्चों ने आज अच्छे अंक प्राप्त किए है वे इसी तरह से मेहनत करके आगे भी मुकाम हासिल करे। उन्होने कहा कि अच्छे नंबर लाने का कभी अंहम न करें।

प्रज्ञा और प्रयुश ने नाम किया रोशन

10वी बोर्ड की परीक्षा में सिंगरौली की बेटी प्रज्ञा जैसवाल ने 500 अंकों में पूरे 500 अंक प्राप्त किए, तो वही मैहर जिले के अमरपाटन की सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 12वी कक्षा की छात्रा प्रयुश द्विवेदी ने गणित संकाय में 500 में 500 अंक अर्जित करके पहला स्थान प्राप्त किया है। शब्द सॉची विंध्य से बातचीत करते हुए छात्राओं ने कहा कि पढ़ाई के लिए टाइम बांउड नही होना चाहिए कि हमें 10 घंटे ही पढ़ना है बल्कि जो पढ़ाई करें वह मानचित्र की तरह दिमांक में स्पष्ट रहें। होनहार बेटियों का कहना है कि प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में जाने के लिए वे आगे की पढ़ाई करेगी।

Exit mobile version