एमपी। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार साइकिल देने जा रही है। जिससे बच्चों के स्कूल जाने का सफर सुगम हो सकें। साइकिल दिए जाने को लेकर सीएम मोहन यादव ने जानकारी भी साझा किए है। जिसके तहत 10 जुलाई को एमपी सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6वी एवं कक्षा 9वी के 15 लाख छात्र-छात्राओं को साइकिल देगी। ज्ञात हो कि 4 जुलाई को सरकार ने एमपी के मेधावी छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए उनके खाते में 25-25 हजार रूपऐ भेजे है। वही अब साइकिल देकर कक्षा 6वी और कक्षा 9वी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार बड़ी सुविधा देगी।
सीएम मोहन ने जारी किया पोस्टर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स के माध्यम से जानकारी साझा किए है। उन्होंने एक पोस्टर शेयर करते हुए कहा कि “10 जुलाई को प्रदेश में 15 लाख से अधिक स्कूली विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित की जाएंगी। पोस्टर में लिखा गया है कि शिक्षा की राह होगी साइकिल से संग आसान। कक्षा 6वी और कक्षा 9वी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को सरकार की ओर से 10 जुलाई को निःशुल्क साइकिल दी जाएगी। नई उर्जा, नई रफ्तार, समानता और सुविधा की ओर बढ़ता मध्यप्रदेश।