अब नए सत्र में छात्रा को हॉस्टल में नहीं रखा जाएगा। छात्रा द्वितीय वर्ष में पढ़ाई करती है. वह बुरहानपुर की रहने वाली है। इस संबंध में छात्रा के परिजनों को शिकायत भेजी गई है. दरअसल हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के द्वारा अनुशासनहीनता के आरोप में डीएवीवी के प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने सुनवाई की है.
इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) गर्ल्स हॉस्टल में अजीब हरकतें करने पर एक छात्रा को सस्पेंड कर दिया गया है. छात्रा पर आरोप है कि वह रात में जोर से चिल्लाती और दौरकर छत की ओर भागती है. उसकी हरकतों से हॉस्टल की छात्राएं डरी-सहमी रहती हैं. हॉस्टल की छात्राओं ने उसका वीडियो बनाकर वॉर्डन को भेजे। छात्रा को मार्च-अप्रैल की परीक्षा में गेस्ट हाउस में रखा गया था. गेस्ट हाउस में रहकर वह परीक्षा दे रही थी.
अब नए सत्र में छात्रा को हॉस्टल में नहीं रखा जाएगा। छात्रा द्वितीय वर्ष में पढ़ाई करती है. वह बुरहानपुर की रहने वाली है। इस संबंध में छात्रा के परिजनों को शिकायत भेजी गई है. दरअसल हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के द्वारा अनुशासनहीनता के आरोप में डीएवीवी के प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने सुनवाई की है. न्यू सीवी रमन हॉस्टल की एक छात्रा का मामला सदस्यों को वॉर्डन ने भेजा था.
ये भी पढ़ें-IIT इंदौर को बम से उड़ाने की धमकी
वॉर्डन ने हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं द्वारा संबंधित छात्रा की शिकायत मार्च-अप्रैल में की गई थी. छात्राओं ने बताया कि वह देर में रात जोर-जोर चिल्लाकर सबको परेशान करती थी. दौड़कर हॉस्टल की छत की ओर भागती और दूसरी छात्राएं उसे पकड़ती। वह बहुत बनकर सबको डराती। छात्रा पहले जिस हॉस्टल में थी वहां भी उसकी इस प्रकार की शिकायते सामने आई थीं. मामला सुनवाई के लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड को भेजा गया. छात्र कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ. एलके त्रिपाठी और चीफ वार्डन डॉ.जीएल प्रजापति ने बताया कि हॉस्टल से छात्रा को डिस-कंटीन्यू कर दिया गया है.