Site icon SHABD SANCHI

MP: 12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल की गोली मारकर की हत्या

chhatarpur news -

chhatarpur news -

Chhatarpur News: बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना ने छात्र के पिता से कई बार उसकी अनुशासनहीनता की शिकायत की थी। तब से ही वह प्रिंसिपल से नाराज था। आरोपी पिछले एक सप्ताह से कट्‌टा लेकर स्कूल में आ रहा था। उसने कहा था कि प्रिंसिपल और जिसने मेरे परिवार से शिकायत की है, उसे जान से मार दूंगा।

School Principal Murder Case Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर में 12वीं के एक छात्र ने प्रिंसिपल की स्कूल में गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मामला शुक्रवार दोपहर 1 बजे धमौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का है। वारदात के बाद आरोपी छात्र प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर भाग निकला। पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद आरोपी छात्र को नौगांव से पकड़ा।

बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना ने छात्र के पिता से कई बार उसकी अनुशासनहीनता की शिकायत की थी। तब से ही वह प्रिंसिपल से नाराज था। आरोपी पिछले एक सप्ताह से कट्‌टा लेकर स्कूल में आ रहा था। उसने कहा था कि प्रिंसिपल और जिसने मेरे परिवार से शिकायत की है, उसे जान से मार दूंगा।

आरोपी छात्राओं पर कमेंट करता था

पुलिस पूछताछ में स्कूल के छात्रों ने बताया कि आरोपी स्कूल में छात्राओं पर कमेंट और उनसे छेड़छाड़ करता था। इसकी शिकायत छात्राओं ने टीचर और प्रिंसिपल से की थी। प्रिंसिपल ने छात्र को सख्ती से समझाया था, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। इस पर प्रिंसिपल ने उसके परिजनों को स्कूल बुलाकर बेटे की शिकायत की थी। उसने टीचर के समझाने पर उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी थी।

प्रिंसिपल को बाथरूम में घुसकर मारा

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह आरोपी स्कूल गया था। दोपहर में लंच के बाद अचानक वह सीधे प्रिंसिपल के कक्ष में घुसा, लेकिन प्रिंसिपल वहां नहीं थे। उसने अन्य छात्रों से पूछा कि सर कहां हैं तो उसे बाथरूम की ओर जाने का कह दिया। इसके बाद वह तेजी बाथरूम की ओर गया और उन पर पीछे से फायर कर दिया। गोली प्रिंसिपल के सिर में लगी, वे सीधे पीछे की ओर गिरे। पास में ही बाथरूम गए छात्र चीखते हुए वहां से भाग निकले। इसके बाद आरोपी कट्टा लहराते हुए वह वहां से ऑफिस पहुंचा। यहां टेबल पर रखी प्रिंसिपल की स्कूटी की चाभी ली और स्कूटी स्टार्ट कर वहां से फरार हो गया। आरोपी की धमकी और कट्‌टा हाथ में देखकर सभी टीचर ने बच्चों को लेकर क्लास में अंदर कर दरवाजा बंद कर लिया था। आरोपी के जाने के बाद दरवाजा खोला और पुलिस को जानकारी दी।

Exit mobile version