Site icon SHABD SANCHI

जबलपुर में दो छात्रों को बदमाशों ने बेरहमी से पीटा, एक की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर, जानिए पूरी घटना

murder in jabalpur

murder in jabalpur

Student shot dead by unidentified assailants in Jabalpur: मध्यप्रदेश की संस्कारधानी के नाम से विख्यात जबलपुर में अपराध दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। रविवार की तड़के करीब 3 बजे एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। वारदात में मृतक का साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज मेडिकल कालेज में जारी है। मृतक बालाघाट का रहने वाला है।जिसका नाम शुभम भूमरडे (27) है, जो कि एमसीए के साथ-साथ पीएससी की भी तैयारी कर रहा था। वह दो साल से चुंगी लालमाटी क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वारदात में घायल हुआ एक अन्य युवक मानस श्रीवास्तव भी बालाघाट का ही रहने है, जो कि इंजीनियरिंग का छात्र है। हत्या की वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए है। घमापुर थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक रविवार की तड़के करीब 3 बजे मृतक शुभम अपने साथी मानस के साथ बाइक पर रांझी से घमापुर तरफ आ रहा था। उसी दौरान लालमाटी के पास दो बाइक में सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और ताबड़तोड़ धारदार हथियार से हमला कर मौके से फरार हो गए। वारदात में शुभम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मानस को सिर,पेट, पीठ पर गंभीर चोट आई है। बदमाश मानस को लहुलूहान हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गए। मानस जैसे-तैसे अपने रूम तक पहुंचा और साथ में रह रहे दोस्तों को पूरी घटना बताई। साथीयों ने आनन-फानन में मानस को इलाज के लिए जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया। इधर वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। बतादें कि आरोपियों ने हत्या की वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब जबलपुर पुलिस के सभी अधिकारी काबिंग गश्त करते हुए पूरे जिले में भ्रमण कर रहे थे। ऐसे में पुलिस की कांबिंग गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :The Martyrdom Of Guru Arjan Dev Ji: सत्य,समर्पण और साहस की अजेय कहानी।

दो दिन पहले ही आए थे जबलपुर
जानकारी के मुताबिक शुभम और मानस जबलपुर में दो सालों से रह रहे थे। मृतक शुभम रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से एमसीए कर रहा था, जबकि मानस जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रहा था। दोनों एक सप्ताह पहले छुट्टी में घर गए थे। पीएससी की परीक्षा थी तो उसकी तैयारी के लिए किताबें लेने के लिए जबलपुर आए थे। दोनों बुधवार को वापस बालाघाट जाने की तैयारी में थे।

इसे भी पढ़ें : Rewa News: मॉडल स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में पुराछात्रों का रहा जमावड़ा, पुरानी यादों को किया ताज़ा

कभी किसी से विवाद नहीं
वारदात में शुभम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मानस को गंभीर चोट आई है। रविवार की सुबह शुभम और मानस के घर वालों को घटना की जानकारी दी गई। दोस्तों के मुताबिक शुभम और मानस का कभी भी किसी से विवाद नहीं हुआ है, दोनों ही पढ़ाई में होनहार है। कमरे से कॉलेज और कॉलेज से रूम के अलावा उनका और कहीं आना-जाना भी नहीं होता था। फिर उन पर हमला किसने किया यह समझ से परे है।

हत्यारों को लेकर मिले सुराग
बदमाशों की तलाश कर रही घमापुर थाना पुलिस ने इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर घमापुर तक लगे सभी कैमरें को खंगाल गया है। पुलिस को हत्यारों के कुछ सुराग मिलें है। घमापुर थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह के मुताबिक दो बाइक में सवार होकर आये बदमाशों ने शुभम और मानस पर रात करीब तीन बजे धारदार हथियार से हमला किया था। शुभम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल मानस अभी बात करने की स्थिति में नहीं है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीम गठित की गई हैं, जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगें।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version