Vindhya: नशा मुक्ति रैली के दौरान छात्रा बेहोश, अस्पताल में नहीं मिला समुचित इलाज

mauganj news-

Mauganj News: नशा मुक्ति जागरूकता रैली के दौरान एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। छात्रा को तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने केवल औपचारिक रूप से दवा देकर छात्रा को घर भेज दिया।

Mauganj Hindi News: मऊगंज में नशा मुक्ति जागरूकता रैली के दौरान एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। उसे स्थानीय सिविल अस्पताल में समुचित इलाज नहीं मिल सका। गुरुवार को पुलिस और प्रशासन द्वारा आयोजित रैली में सीएम राइज स्कूल की एक छात्रा तेज धूप के कारण बेहोश हो गई थी।

नर्सिंग स्टाफ ने किया औपचारिक इलाज

छात्रा को तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं का भी अभाव था। ड्यूटी पर मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने केवल औपचारिक रूप से दवा देकर छात्रा को घर भेज दिया।

रात में दोबारा बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में नहीं मिले डॉक्टर

रात में छात्रा की तबीयत फिर बिगड़ने पर परिजन अगले दिन सुबह दोबारा अस्पताल पहुंचे। लेकिन सुबह 9 बजे तक भी कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं था। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. प्रद्युम्न शुक्ला ने बताया कि अस्पताल में अधिकतर स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं, लेकिन वे ओपीडी में नहीं बैठते। उन्होंने कहा, “मैंने कई बार उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मरीज मुझे फोन करते हैं, लेकिन मैं उन्हें कहां भेजूं?”

डॉक्टर ओपीडी छोड़कर निजी क्लीनिक में व्यस्त

डॉ. शुक्ला ने बताया कि कुछ डॉक्टर ओपीडी ड्यूटी छोड़कर निजी क्लीनिक चलाने में व्यस्त रहते हैं। उन्होंने इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की है, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।

छात्रा के पिता बोले- 108 पर कॉल करने पर भी मदद नहीं मिली

छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी स्कूल की रैली के दौरान चक्कर खाकर गिर गई थी। उन्होंने कहा, “अस्पताल लाए, लेकिन कोई डॉक्टर नहीं था। नर्स ने दवा देकर घर भेज दिया। रात में तबीयत फिर बिगड़ी, तो सुबह दोबारा अस्पताल लाए, लेकिन फिर भी डॉक्टर नहीं मिले। 108 पर कॉल किया, लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *