Site icon SHABD SANCHI

मां की डांट से नाराज़ 9वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, मोबाइल गेम खेलने से रोका था, पिता की भी हो चुकी मौत

suicide

suicide

Angered by mother’s scolding, student commits suicide in Jabalpur: मां की डांट से नाराज़ फिर एक बेटी ने आत्महत्या कर ली। घटना जबलपुर के गढ़ा इलाके के गुप्ता नगर की है। जहां 9वीं की छात्रा 14 साल की आरुषि सिंह ने घर में फंदे पर झूल गई। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्रा मोबाइल पर गेम खेल रही थी। इस बात पर मां ने उसे डांट दिया था। जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया।

जानकारी के मुताबिक आरुषि की मां सुनंदा सिंह जबलपुर मेडिकल कॉलेज (Jabalpur Medical College) में स्टाफ नर्स हैं। वे बुधवार रात उनकी नाइट ड्यूटी थीं, रात 9 बजे जब वह ड्यूटी पर जा रही थीं तो उन्होंने देखा कि आरुषि मोबाइल पर गेम खेल रही है। इस बात पर न्होंने नाराजगी जताते हुए मोबाइल छीन लिया और पढ़ाई करने के लिए कहा। इसके बाद वे घर को लॉक कर ड्यूटी पर चली गईं। गुरुवार सुबह 10 बजे जब वे ड्यूटी से घर पहुंचीं और ताला खोला तो अंदर आरुषि फांसी के फंदे पर लटक रही थी। जिसे देखकर वो ज़ोर – ज़ोर से रोने लगीं, उनकी आवाज़ सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। बच्ची को तुरंत फंदे से उतारा और पुलिस को सूचना दी।

इसे भी पढ़ें : ग्वालियर में तीन मंजिला मकान में आग लगने से पिता और दो बेटियां जिंदा जले, रेस्क्यू में एसडीईआरएफ-एयरफोर्स की ली गई मदद

पति के बाद इकलौती बेटी को भी खोया
आरुषि अपनी मां इकलौती संतान थी। कोरोना काल में उसके पिता की मौत हो गई थी। पति के निधन के बाद मां-बेटी ही घर पर रहती थीं। लेकिन बेटी के इस कदम से मां पूरी तरह से टूट चुकी है और सदमे में है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version