Indore News: आरोपी छात्रों के नाम मोइन और फराज बताए जा रहे हैं। पीड़ित छात्र को पुलिस ने थाने बुलाकर मामले में केस दर्ज कराया। कॉलेज प्रबंधन को भी नोटिस देकर टीचर से पूछताछ करने की बात अफसरों ने कही है।
Indore News: इंदौर के सांवेर रोड स्थित एक निजी कॉलेज में मारपीट का मामला सामने आया है। बाणगंगा पुलिस ने वैष्णव इंस्टीट्यूट कॉलेज में एक छात्र से 2 अन्य छात्र मारपीट कर रहे हैं। इस दौरान क्लास में दूसरे छात्र भी दिखाई दे रहे हैं लेकिन किसी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया।
आरोपी छात्रों के नाम मोइन और फराज बताए जा रहे हैं। पीड़ित छात्र को पुलिस ने थाने बुलाकर मामले में केस दर्ज कराया। कॉलेज प्रबंधन को भी नोटिस देकर टीचर से पूछताछ करने की बात अफसरों ने कही है।
छात्र ने दर्ज कराया केस
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक इंदौर की सांई धाम कॉलोनी निवासी बीटेक के स्टूडेंट सक्षम भावसार की शिकायत पर खजराना निवासी अनीस, अनस और फराज के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। सक्षम ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह मंगलवार दोपहर 2 बजे कैंटीन में था। तभी आरोपी वहां आए ओर घूरकर देखने लगे।
जब उन्हें कहा कि क्यों घूर रहे हो तो आरोपियों ने विवाद किया ओर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दोस्त कृष्णा शर्मा भी बचाव में आया। आरोपियों ने उसे भी पीट दिया। सूत्रों के मुताबिक पूरा मामला छात्रा से बातचीत को लेकर विवाद का बताया जा रहा है।
सामने नहीं आया पीड़ित छात्र
जब छात्र से मारपीट की जा रही थी तब क्लास में ही पढ़ने वाले किसी छात्र ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जोन 3 डीसीपी हंसराज जैन ने बाणगंगा पुलिस से मामले की जानकारी मांगी है। । वहीं, कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में क्या संज्ञान लिया इसे लेकर भी पूछताछ की जाएगी।