Site icon SHABD SANCHI

सिंगरौली में तेज आंधी-तूफान ने शिक्षक की ले ली जान

Strong storm took life of teacher in Singrauli

Strong storm took life of teacher in Singrauli

Strong storm took life of teacher in Singrauli: सिंगरौली जिले के बैढ़न-विन्ध्यनगर मुख्य मार्ग के विन्ध्यनगर चौराहे के पास तेज आंधी के कारण नगर निगम का लगाया गया साइन बोर्ड अचानक एक बाइक सवार के ऊपर गिर गया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार एक महिला जख्मी हो गई है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार देर शाम की है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक राकेश रजक और महिला शिक्षिका प्रतिभा मिश्रा, दोनों ढोटी इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं। स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोनों बाइक से बैढ़न से विंध्य नगर की ओर जा रहे थे। जैसे ही विन्ध्यनगर चौराहे के पास पहुंचे, उसी दौरान तेज आंधी की वजह से नगर निगम का साइन बोर्ड बाइक पर आ गिरा। जिससे राकेश और प्रतिभा गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल एम्बुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि, घायल महिला का इलाज जारी है।

Exit mobile version