Site icon SHABD SANCHI

Pushpa 2 Review: ज़ोरदार,शानदार , ज़बरदस्त, दर्शकों को खासा पसंद आयी पुष्पा 2, दो घंटे में 21 करोड़ की कमाई

Pushpa 2 Review : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की शानदार फिल्म ‘पुष्पा 2’ गुरुवार 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह इस साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म का क्रेज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। मूवी ने एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इसने दुनियाभर में 100 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं भारत में भी फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। ऐसे में इसकी कमाई की रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच सकती है पुष्पा 2

इसके साथ ही सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा 2’ अल्लू अर्जुन के लिए गेम चेंजर साबित हुई है. यह उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक बन गई है. करीब 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का पहला पार्ट 2021 में रिलीज हुआ था, जिसने कोविड महामारी के बीच बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। ऐसे में अब ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग के मामले में सबको हिलाकर रख दिया है।

ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि यह हिंदी में 55-60 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। इतना ही नहीं कई लोगों का तो यह भी कहना है कि फिल्म पहले दिन कमाई के मामले में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवां’ द्वारा कमाए गए 66 करोड़ के रिकॉर्ड को भी टक्कर दे सकती है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करती है।

दर्शकों ने पुष्पा 2 को बताया ब्लॉकबस्टर फिल्म

आपको बता दें कि ‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया था। इन्हीं में से एक एक्टर बालकृष्ण नंदमुरी की फिल्म ‘भगवंत केसरी’ के डायरेक्टर अनिल रविपुडी ने ‘पुष्पा 2’ की टीम को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने रिलीज से पहले ही फिल्म को बड़ी ब्लॉकबस्टर करार दिया था.

इसके साथ ही ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस फिल्म को अल्लू अर्जुन के लिए गेम चेंजर बताया था. इसकी वजह ये है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़े बदल दिए हैं. ऐसे में अब फिल्म रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं. अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले यहां जान लें कि सोशल मीडिया पर फिल्म को किस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है

फिल्म पुष्पा 2 ने दो घंटे में कमाए 21 करोड़

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज हो चुकी है और फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में फिल्म रिलीज होने के बाद दो घंटे की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. अगर हम सैकैनिल्क की शुरुआती दो घंटे की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर यकीन करें तो बताया जा रहा है कि फिल्म ने 21.04 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जबकि अभी पूरा दिन बाकी है। देखना यह है कि फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन करती है और किसका रिकॉर्ड तोड़ती है।

फिल्म रिलीज होने के बाद रश्मिका ने लिखा इमोशनल नोट

‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से अपनी खुशी और प्रमोशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि पुष्पा 2 कल रिलीज हो रही है और अभी मैं भावनाओं से अभिभूत हूं। खुद को इस टीम और फिल्म से इतना प्रभावित और व्यक्तिगत रूप से जुड़ा हुआ पाना दिलचस्प है। इससे पहले मैंने कभी किसी फिल्म को अपनी भावनाओं पर असर नहीं पड़ने दिया और आज रिलीज की पूर्व संध्या पर मैं ऐसी भावनाओं को महसूस कर रही हूं जो मैंने पहले कभी किसी फिल्म के लिए महसूस नहीं की।

Read Also : http://Pushpa 2 The Rule: आरआरआर और बाहुबली 2 को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंची पुष्पा 2

Exit mobile version