Strike of Tehsildar and Naib Tehsildar in Rewa: रीवा जिले में मंगलवार को सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने कार्य बहिष्कार कर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। राजस्व अधिकारी संघ ने शासन के उस फैसले का विरोध किया, जिसमें तहसीलदार और नायब तहसीलदार के कार्यों को कार्यपालिक और न्यायिक संवर्ग में विभाजित किया गया है। राजस्व अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष तहसीलदार (हुजूर) शिवशंकर शुक्ला ने बताया कि पहले दोनों संवर्ग के कार्य एक साथ किए जाते थे, लेकिन नए बंटवारे से कई व्यावहारिक परेशानियां सामने आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इससे पहले संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखी थीं। हड़ताल के कारण सभी न्यायिक मामलों में जनरल तारीख दे दी गई, जिससे दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से गवाही देने आए पक्षकारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान नायब तहसीलदार (हुजूर) राजीव शुक्ला सहित जिले की सभी तहसीलों के तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल में शामिल रहे। इस कार्य बहिष्कार से प्रशासनिक कार्य भी बुरी तरह प्रभावित हुए।