Strict monitoring of fertilizer distribution in Rewa: रीवा जिले में सहकारी समितियों और निजी विक्रेताओं के माध्यम से किसानों को खाद का वितरण निरंतर जारी है। इस प्रक्रिया पर राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों की कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने बताया कि जिले को खाद की रैक नियमित रूप से प्राप्त हो रही हैं, जिन्हें सहकारी समितियों और निजी विक्रेताओं को आवंटित किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : रीवा में गणेश चतुर्थी की धूम: बप्पा की स्थापना के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़, भव्य तैयारियां शुरू
उन्होंने बताया कि खाद वितरण राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों की देखरेख में पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है। किसानों से अपील की गई है कि वे अपनी एक सप्ताह की आवश्यकता के अनुसार खाद का उठाव करें। 27 अगस्त को गुप्ता खाद भंडार सेमरिया, बीना खाद भंडार हरदुआ, इफको बाजार खाद भंडार मंनगवा और बड़ा गांव सहकारी समिति में खाद का वितरण किया गया।
इसके अलावा सहकारी समिति बम्हनी, सहकारी समिति सेमरिया, सहकारी समिति सोहागी और इफको बाजार खाद भंडार में भी खाद वितरित की गई। अपर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि खाद वितरण की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।