Site icon SHABD SANCHI

ई-अटेंडेंस में लापरवाही पर रीवा संभाग के 135 प्राचार्यों को नोटिस, जवाब प्रस्तुत न करने पर होगी सख्त कार्रवाई

e-attendance

e-attendance

Strict action taken against 135 principals of Rewa division for negligence in e-attendance: रीवा संभाग के अंतर्गत शासकीय स्कूलों के प्राचार्यों पर लोक शिक्षण संचालनालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ‘हमारे शिक्षक ऐप’ के माध्यम से ई-अटेंडेंस दर्ज न करने और अवकाश संबंधी जानकारी अपलोड न करने की घोर लापरवाही के चलते 135 से अधिक प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें : SGMH Rewa में शराबी नर्सिंग ऑफिसर का हंगामा, मचाया उत्पात, मच गई अफरा-तफरी

सिविल सेवा नियमों का उल्लंघन, अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित

मॉनिटरिंग में यह बात सामने आई कि 08 अक्टूबर 2025 को कई संस्था प्रधानों ने न तो अपनी और न ही स्टाफ की इलेक्ट्रॉनिक हाजिरी दर्ज की। लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल के अनिवार्य निर्देशों का पालन न करने को कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही और म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन माना गया है। संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, रीवा संभाग द्वारा जारी नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आता है, जिसके लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित है।

सात दिन में जवाब दें, वरना कटेगी वेतन वृद्धि

इस लापरवाही के लिए प्राचार्यों के खिलाफ एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्रवाई का प्रस्ताव रखा गया है।नोटिस में संबंधित प्राचार्यों को सात दिनों के भीतर अपना तथ्यात्मक प्रतिवाद प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर दिया गया है। चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय सीमा में जवाब प्रस्तुत न करने पर उनके विरुद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।इस सख्ती ने संभाग के शैक्षणिक अमले में हड़कंप मचा दिया है और ई-गवर्नेस प्लेटफॉर्म पर अटेंडेंस दर्ज करने को लेकर प्रशासन ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। नोटिस की प्रतिलिपि आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय और कमिश्नर, रीवा संभाग को भी भेजी गई है।

Exit mobile version