Site icon SHABD SANCHI

सीएम मोहन यादव की सख्त कार्रवाई, सीनियर इंजीनियर समेत कई अधिकारी निलंबित…

Katni MP News

Katni MP News

कटनी बायपास पर बगैर अनुमति स्व. माधव राव सिंधिया की प्रतिमा स्थानांतरण पर कार्रवाई

Katni MP News | एमपी से बड़ी खबर सामने आ रही है। माधव राव सिंधिया की मूर्ति को स्थानांतरित करने पर मोहन सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। जानकारी के अनुसार सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 कटनी बॉयपास मार्ग पर स्व. माधव राव सिंधिया जी की मूर्ति को बगैर अनुमति के स्थानांतरित करने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गयी है। निर्माण एजेंसियों के इंजीनियर्स को निलंबित कर दिया गया है।

मामले को लेकर परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कटनी आनंद प्रसाद ने जानकारी के दी है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 कटनी-बायपास मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसमें चाका जंक्शन का विकास कार्य प्रस्तावित है। यहाँ पर स्व. माधव राव सिंधिया जी की मूर्ति पूर्व से स्थापित थी।

बताया गया कि विकास कार्य के लिये प्रतिमा को स्थानांतरित करने के लिये प्रशासन द्वारा अनुमति प्राप्त कर नये चिन्हित स्थान पर स्थापित की जानी थी। निर्माणकर्ता एजेंसी द्वारा बगैर अनुमति के प्रतिमा स्थानांतरण की जानकारी प्राप्त होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध मुख्यमंत्री के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की गयी है।

इन्हे किया निलंबित

प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य एजेंसी के सीनियर इंजीनियर मनोज वर्मा, इंजीनियर आशीष सिंह परिहार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्राधिकरण अभियंता, टीम लीडर राजेश कुमार नेमा सहायक ब्रिज इंजीनियर दीपक सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

कारण बताओ नोटिस जारी

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को भी कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर, 3 दिवस के अंदर जवाब देने को निर्देशित किया गया है।

Exit mobile version