Rewa Hindi News: रीवा पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेंद्र सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि मेडिकल नशे को रोकना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी और इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Rewa News in Hindi: रीवा में मेडिकल नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेंद्र सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि मेडिकल नशे को रोकना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी और इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इससे पहले, कोरेक्स तस्करों के संपर्क में होने के आरोप में दो आरक्षकों को पूर्व एसपी विवेक सिंह ने लाइन अटैच किया था। इन आरक्षकों के फोटो और वीडियो भी सामने आए थे, जो मेडिकल नशे के कारोबार की गंभीरता को दर्शाते हैं।
रीवा लंबे समय से नशीली सिरप और टैबलेट के अवैध कारोबार को लेकर चर्चा में रहा है। समय-समय पर सामने आए फोटो और वीडियो इस धंधे की मौजूदगी की पुष्टि करते हैं। नवागत एसपी शैलेंद्र सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही स्पष्ट किया था कि मेडिकल नशे को जड़ से खत्म करना उनकी प्राथमिकता होगी।
मेडिकल नशे पर जीरो टॉलरेंस
एसपी ने सभी अनुभागीय अधिकारियों और थाना प्रभारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी थाना क्षेत्र में मेडिकल नशे का कारोबार पाया गया, तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया, “मुझे जानकारी मिली है कि रीवा में नशीली सिरप का सेवन बड़े पैमाने पर हो रहा है। पूर्व पुलिस अधीक्षकों ने इस दिशा में उल्लेखनीय कार्रवाइयां की हैं और इस कारोबार पर काफी हद तक नकेल कसी है। हालांकि, जो लोग अभी भी इस अवैध धंधे में लिप्त हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हम इस कारोबार के स्रोत तक पहुंचकर इसे पूरी तरह खत्म करेंगे।” पुलिस अब नशे के इस कारोबार को जड़ से उखाड़ने के लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी में है, ताकि रीवा को मेडिकल नशे से मुक्त किया जा सके।