Site icon SHABD SANCHI

ICC World Cup खेलने वालीं पांच टीमों की ताकत और कमजोरी

ICC WC 2023 TEAM

ICC WC 2023 TEAM

भारत की मेजबानी में ICC World Cup कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. 5 अक्टूबर से होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए टीमों की तैयारियां लगभग हो चुकी हैं। सभी टीमों को दो-दो वॉर्मअप मैच खेलने थे। टीमें एक-एक मैच खेल चुकी हैं। अब सोमवार व मंगलवार को बाकी एक-एक मैच खेलकर सभी टीमें तैयारियां पूरी करने उतरेंगी। आज हम वर्ल्ड कप में शामिल पांच टीमों के इस साल के प्रदर्शन के आधार पर उनकी मजबूती, कमजोरी और एक्स-फैक्टर के बारे में जानते हैं….

ऑस्ट्रेलिया: ऑल राउंडर खिलाड़ियों से भरी है

ऑस्ट्रेलिया का हालिया प्रदर्शन चिंताजनक और स्मिथ का फॉर्म निराशाजनक रहा है. स्मिथ ने इस साल 6 वनडे मैचों में सिर्फ 137 रन बनाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के बॉलर्स हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं, 2020 से पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने “वाले टॉप-5 गेंदबाज में दो ऑस्ट्रेलियाई हैं।

अफगानिस्तानः स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम, वर्ल्ड कप में चौंका सकती है

बांग्लादेश में चार वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों का अनुभव

बांगलादेश टीम की ताकत उनके दो अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम हैं। दोनों ही लगातार पांचवां वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। रहीम इस साल 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 400 रन बनाने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी हैं। साथ ही, इस नंबर पर साल में एकमात्र शतक उन्हीं के बैट से आया है। टीम के एक्स फैक्टर ऑलराउंडर शाकिब होंगे। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में 606 रन बनाए और 11 विकेट भी लिए थे।

इंग्लैंड: पिछली बार चैम्पियन बनाने वाले 8 खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं,उनका अनुभव मदद करेगा।

श्रीलंका: स्पिनर्स के बूते एशिया कप के फाइनल में पहुंची, पेसर्स के खिलाफ संघर्ष

Exit mobile version