Rajkumar Rao Upcoming Film: अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी सफलता को एंजॉय कर रहें हैं, दरअसल उन्हें फिल्म “स्त्री 2” के लिए खूब तारीफें मिल रहीं हैं। राजकुमार राव के साथ फिल्म में श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में हैं, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने पूरे बॉक्स ऑफिस को हिला दिया है। स्त्री 2 एक तरफ ताबड़तोड़ कमाई कर रहीं है, वहीं अब राजकुमार राव की नई फिल्म का भी ऐलान किया जा चुका है, अभिनेता ने खुद फिल्म का ऐलान करते हुए धांसू पोस्टर जारी कर दिया है।
राजकुमार राव बनें गैंगस्टर
राजकुमार राव खुद को अलग-अलग किरदारों में दर्शकों के सामने पेश करते हैं, वे खुद को सिर्फ एक जॉनरा में बांध कर नहीं रखते, अब तक आप सभी ने राजकुमार राव का कई अंदाज देखा होगा, और अब आप राजकुमार राव को एक बेहद ही नए अवतार में दिखेंगे, क्योंकि राजकुमार राव ने अपनी नई फिल्म का जो ऐलान किया है, उसमें वे एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
राजकुमार राव की नई फिल्म का नाम मालिक है, जो कि एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। राजकुमार राव के पोस्टर की बात करें तो हाथ में बंदूक लिए राजकुमार राव का धांसू अंदाज देखते बन रहा है। बिखरे बाल और गुस्से से लाल चेहरा देख ही पता चल रहा है कि राजकुमार राव का लुक कितना धांसू होगा। इस फिल्म का निर्देशन पुलकित कर रहें हैं। राजकुमार राव ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मालिक इस दुनिया में आपका स्वागत है, शूट शुरू हो चुका है जल्द ही मुलाकात होगी।”