स्त्री 2 की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की यह फिल्म बड़ी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही है। ‘स्त्री 2’ ने 23वें दिन की कमाई के मामले में सनी देओल की ‘गदर 2’ और रणबीर सिंह की ‘एनिमल’ को फिर से मात दे दी है.
यह भी पढ़े :https://shabdsanchi.com/bjp-leader-forcefully-got-the-bulldozer-started-at-his-house/
Stree 2 Box Office Collection Day 23: स्त्री कमाई के नए रिकॉर्ड बनती जा रही है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस का चक्का जाम कर दिया है। सनी देओल की ‘गदर 2’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को भी ‘स्त्री 2’ मे कई मामलों में पीछे छोड़ दिया है. महज 50 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने भारत में 500 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म ने रिलीज के 23वें दिन कितना कारोबार किया है, वो आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
अमर कौशिश के निर्देशन में बानी स्त्री 2 कमाई के मामले में रोज नए नए झंडे गाड़ रही है। आपको बता दे कि 15 अगस्त को रिलीज हुई श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने पिछले 23 दिनों में बाकी रिलीज हुई किसी भी फिल्म को अपने सामने टिकने नहीं दिया है. ‘स्त्री 2’ के साथा ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ जैसी फिल्में भी थिएटर में रिलीज हुई थीं, लेकिन श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों का नामों निशान ही मिटा दिया है. ‘स्त्री 2’ लगातार कमाई किए जा रही है.
ग़दर 2 काफी पीछे छूटी
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के करियर की यह पहली 500 करोड़ी फिल्म है। इसी के साथी ही ‘स्त्री 2’ ने ‘गदर 2’ के तेजी से 500 करोड़ कमाने वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. 24 दिनों में ‘गदर 2’ ने 500 करोड़ कमाए थे. लेकिन ‘स्त्री 2’ ने सिर्फ 22 दिनों में ये आंकड़ा पार कर लिया था. ‘स्त्री 2’ ने ‘गदर 2’ के टोटल कलेक्शन को भी काफी पीछे छोड़ दिया है.
‘एनिमल’ की भी ‘स्त्री 2’ ने हिला दी गद्दी
यह बेहद दिलचस्प है कि रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. रिलीज के 23वें दिन ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर महज 1.65 करोड़ की कमाई की थी, जो ‘स्त्री 2’ के मुकाबले तो काफी कम है.
यह भी देखें :https://youtu.be/XGUUCJ4CulY?si=t_M2BJkru1OEPcbg