Site icon SHABD SANCHI

सतना में ट्रांसफर पर बनी रणनीति, पटवारियों पर लगेगा तीन साला, बनेगा नया बीजेपी कार्यालय

सतना। एमपी के सतना जिला प्रबंध समिति की एक बैठक चित्रकूट में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नगरीय आवास एवं विकास मंत्री तथा सतना जिले के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने किया। बैठक में राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, भाजपा जिला अध्यक्ष भगवती पांडेय, चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह और रामपुर बघेलान विधायक विक्रम सिंह विक्की उपस्थित रहे। बैठक के दौरान ट्रांसफर पर चर्चा की गई है। जिले में काम करने वाले पटवारियों के तबादलें को लेकर तय किया गया है कि 15 प्रतिशत ऐसे पटवारी जो 3 साल से एक ही स्थान पर जमें हुए है एवं विवादित पटवारियों का तबादला किया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट किया है कि तबादला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन किया जाएगा। बैठक में आधिकारियों-कर्मचारियों की मनमानी की शिकायतें भी प्रभारी मंत्री के समक्ष की गई है।

बनेगा नया बीजेपी कार्यालय

सतना में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय का नया भवन बनाए जाने को लेकर प्रबंध समिति की बैठक में चर्चा की गई है। ज्ञात हो कि वर्तमान में भाजपा जिला कार्यालय भरहुतनगर में बना हुआ है, लेकिन यहां पार्किंग की समस्या आ रही है। ऐसे में पार्टी के लोग कार्यालय के लिए अब नए स्थान की तलाश कर रहे है। बैठक में सतना के मेडिकल कॉलेज का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किए जाने पर भी चर्चा की गई है।

Exit mobile version