Stranger Things season 5: दोस्तों स्ट्रेंजर थिंग्स का फाइनल सीजन रिलीज के लिए तैयार है। यह फाइनल सीजन इतना बड़ा है कि नेटफ्लिक्स इसे तीन भागों में रिलीज कर रहा है। इसका पहला भाग वॉल्यूम 1: 26 नवंबर को रिलीज किया जा रहा है। स्ट्रेंजर थिंग्स नेटफ्लिक्स के इतिहास की सबसे बड़ी वेब सीरीज है। नेटफ्लिक्स ने इसमें पैसा भी खूब लगाया है। स्ट्रेंजर थिंग्स के पांचवे सीजन का बजट एक हॉलीवुड फिल्म से भी ज्यादा है। इसे लगभग 500 मिलियन डॉलर की बजट में बनाया जा रहा है। दोस्तों यह बजट इतना है कि क्रिस्टोफर नोलन की इंटरस्टेलर मूवी का बजट इससे कम था।बात सिर्फ यही नहीं रुकती है। स्ट्रेंजर थिंग्स के पांचवें सीजन का फाइनल एपिसोड लगभग तीन घंटे का होने वाला है और इस एपिसोड को थिएटर में रिलीज किया जाएगा।

जी हां दोस्तों वैसे तो इस सीजन के लगभग सारे एपिसोड ही एक मिनी मूवी की तरह होने वाले हैं जिनकी अवधि 90 मिनट से लेकर 120 मिनट तक रहने वाली है। वहीं इस सीरीज से जुड़ी इंटरनेट पर ऐसी ऐसी थ्योरी चल रही हैं कि समझ आ रहा है फैंस को इस सीरीज का कितना बेसब्री से इंतजार है।
फैंस थ्योरीज का अंबार लगा है ,कौन बचेगा कौन मरेगा पर चल रहा है फैंस वार
स्ट्रेंजर थिंग्स के फाइनल सीजन को लेकर फैंस वॉर चल रहा है। तरह-तरह की थ्योरी सामने आ रही है जिसमें सबसे पॉपुलर थ्योरी यह है कि विल का किरदार वैसा नहीं है जैसा दिख रहा है। विल का किरदार स्ट्रेंजर थिंग्स के हर सीजन में बहुत ही कमजोर दिखाया गया है। स्ट्रेंजर थिंग्स की शुरुआत भी विल की गायब होने से ही होती है।वेक्ना का सबसे पहला शिकार विल ही बनता है। अब सुनने में आ रहा है कि विल इस पूरे सीजन के आखिरी में सबसे बड़ा हीरो बन कर निकलेगा। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस सीजन में मैक्स वापस आ सकती है। दोस्तों सीजन 4 की फाइनल में मैक्स वेक्ना का शिकार बन गई थी।
और पढ़ें: Bigg Boss 19 Ticket To Finale: गौरव खन्ना चले सीधा बिग बॉस के फाइनल राउंड में
क्या मल्टीवर्स से होगा कनेक्शन
इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि डाउन साइड दरअसल मल्टीवर्स हो सकता है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि डाउन साइड दरअसल वेक्ना का बनाया हुआ माया जाल है जिसमें वह खुद एक टाइम लूप में फंसा हुआ है। इन सब में जो सबसे कमाल की थ्योरी सामने आ रही है वह यह है कि इलेवन का एक दूसरा रूप भी सामने आ सकता है जो वेक्ना का साथ देता है।
वही एक बात पर सारे लोग एकमत है और वह यह है कि इस बार मुख्य किरदारों ख़ासकर विल और एलवेन में से कोई एक किरदार या दोनों मारे जायेंगे, वहीं लोग कुछ अन्य किरदारों के मरने की भी भविष्यवाणी कर रहे हैं।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
