Site icon SHABD SANCHI

विधानसभा में संस्कृत में शपथ लेने वाले यूनुस खान की कहानी

सोशल मीडिया में राजस्थान के एक निर्दलीय विधायक का वीडियो खूब सराहा जा रहा है. दरअसल ये MLA अपनी विधायकी की शपथ संस्कृत में ले रहे हैं. आप आप कहेंगे कि इसमें कौन सी बड़ी बात है? हमने तो बहुत से विधायकों को संस्कृत में शपथ लेते देखा है. तो आपको बता दें कि राजस्थान असेम्ब्ली में संस्कृत में शपथ लेने वाले विधायक का नाम है यूनुस खान.. जो पहले बीजेपी में थे और इस बार के चुनाव में टिकट न मिलने पर निर्दलीय ही लड़ पड़े और जीत भी गए.

“अहम् यूनुस खान विधानसभाया: सदस्यत्वेन निर्वाचितोऽस्मि”

विधायक ने संस्कृत में जो कहा हम आपको उसका हिंदी ट्रांसलेशन बता देते हैं.

मैं यूनुस खान विधानसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुआ हूं.

अब यूनुस खान कौन हैं आइये जानते हैं.

यूनुस खान डीडवाना सीट से निर्दलीय विधायक हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी की टिकट से टोंक विधानसभा में सचिन पायलट के खिलाफ उतरे थे, लेकिन चुनाव हार गए और बीजेपी ने उन्हें दोबारा टिकट ही नहीं दी. यूनुस खान जबतक भाजपा में रहे तबतक पूर्व सीएम विजयाराजे सिंधिया के भरोसेमसन्द थे. खैर उन्होंने टिकट न मिलने पर बीजेपी छोड़ दी मगर अपनी जड़ों को नहीं छोड़ा।

शपथ ग्रहण करने से पहले विधायक यूनुस खान राजस्थान के देशनोक में करणी माता मंदिर दर्शन के लिए भी गए और हाथ में माता की तस्वीर लिए अपनी फोटो भी शेयर की जिसमे उन्होंने लिखा ”करणी माता से क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं.

कुछ दिन पहले यूनुस खान की एक और तस्वीर खूब चर्चा में रही जिसमे वो बालाजी मंदिर में टीका लगवाते और पंडित से कलावा बंधवाते भी नज़र आए थे. इससे पहले गौमाता को गुड़ खिलाते भी तस्वीर सामने आई थी.

ऐसा नहीं है कि यूनुस खान सिर्फ अपने वोट के लिए ऐसा करते हैं. वो गौशाला के अलावा दरगाहों में इबादत के लिए भी पहुंचते हैं. लोगों की शादियों में भी जाते हैं. उन्हें जानने वाले बताते हैं कि यूनुस खान धर्म-जाति के आधार पर भेद नहीं करते।

यूनुस खान एक राष्ट्रवादी सोच रखने वाले नेता हैं, गंगा-जमुना तहजीब की मिसाल हैं.

Exit mobile version