Site icon SHABD SANCHI

विवेकानंद रॉक की कहानी, जहां पीएम मोदी ध्यान लगाने जा रहे

Story Of Vivekananda Rock: आज से 5 साल पहले देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की एक गुफा में अंदर ध्यान लगाने वाली तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं. ये तस्वीरें उस वक़्त की हैं जब 2019 में आखिरी फेज का चुनाव होना बाकी था और पीएम केदारनाथ की रूद्र गुफा में ध्यान करने के लिए चले गए थे. पीएम ने यहां 17 घंटे तक एकांत ध्यान किया था. और अब 5 साल बाद पीएम मोदी की ध्यान करते हुए नई तस्वीरें जल्द वायरल होने वाली हैं. क्योंकि इस बार भी पीएम 1 जून को होने वाले सातवें और लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज से पहले ध्यान साधना करने के लिए कन्याकुमारी जाने वाले हैं. अब सवाल ये है कि इस बार कन्याकुमारी क्यों? क्योंकि यहां है विवेकाकंद रॉक और आज हम आपको इसी रॉक मेमोरियल की कहानी सुनाने वाले है.

विवेकानंद शिला का इतिहास

History Of Vivekananda Rock: ये बात 1893 की है, स्वामी विवेकानंद विश्व धर्म सभा में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के कन्याकुमारी गए थे. जब वे कन्याकुमारी के समुद्री तट का दृश्य देख रहे थे तभी उनकी नज़र करीब आधा किलोमीटर दूर, समंदर के बीच एक विशाल चट्टान पर पड़ी. उनसे रहा नहीं गया और स्वामी स्वामी विवेकानंद समंदर में 500 मीटर तैरते हुए इस विशाल शिला पर पहुंच गए. यहां पहुंचकर उन्हें एक अलग ही शांति का अनुभव हुआ और वे ध्यानमग्न हो गए.

अब स्वामी विवेकानंद ने जहां ध्यान साधना की उस क्षेत्र का महत्त्व तो बढ़ना ही था. लोग इस चट्टान को विवेकानंद शिला कहने लगे. 2 सितंबर 1970 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ वीवी गिरी ने यहां स्मारक का उद्धाटन किया, ये समारोह दो महीने तक चला जिसमे इंदिरा गांधी भी शामिल हुई थीं. यहां स्मारक का निर्माण कराने में RSS के कार्यवाहक रहे एकनाथ रानडे की अहम भूमिका थी.

पहले भी पीएम मोदी जा चुके हैं

PM MODI Vivekananda Shila: इस जगह की एक और खासियत है, अप्रैल में पड़ने वाली चैत्र पूर्णिमा के दिन चन्द्रमा और सूर्य दोनों एक साथ क्षितिज पर आमने सामने दिखाई देते हैं. ये अपने-आप में गजब का नजारा होता है. बहरहाल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, आखिरी चुनावी फेज से ठीक एक दिन पहले यानी 30 मई को कन्याकुमारी के लिए रवाना हो जाएंगे, और 30 मई से रात से 1 जून की शाम तक विवेकानंद शिला पर ध्यान लगाएंगे। बात करें आखिरी चरण के चुनाव की तो 1 जून को देश की 57 लोकसभा सीटों में मतदान होंगे और इंतजार रहेगा तो सिर्फ 4 जून को नतीजे आने का। वैसे आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं और ऐसे ही कॉन्टेस्ट्स के लिए शब्द साँची को फॉलो करते रहे.

Exit mobile version