Site icon SHABD SANCHI

Story Of Kadamba Dynasty: कदंब साम्राज्य क्या है? जिसका जिक्र Kantara Chapter 1 के फर्स्ट लुक में हुआ

Kadamba Samrajaya: डायरेक्टर और राइटर ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का फर्स्ट लुक 27 नवंबर को रिलीज़ कर दिया गया है. बता दें कि ये अपकमिंग फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) पिछले साल आई कांतारा का सीक्वल नहीं बल्कि प्रीक्वल है. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी बत्तौर एक्टर नज़र आने वाले हैं. फर्स्ट लुक को देखकर मालूम पड़ता है कि ऋषभ शेट्टी अपने फाड़ू लुक से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार हैं. उनके इस अवतार को देखते हुए फैंस काफी एक्साइटेड नज़र आ रहें हैं. वहीं, उनके मन में कई सवाल भी पैदा हो रहे हैं कि वीडियो में जिस ‘कदंब’ (Kadamba) शब्द का उपयोग किया गया है, आखिर वो है क्या?

कौन है ‘कदंब’?

What Is Kadamba: ‘कदंब’ नाम से कर्नाटक में एक शाही परिवार रहता था. जिनका कदंब साम्राज्य (Kadamba Dynasty) उत्तर कन्नड़ जिले के बनवासी से उत्तरी कर्नाटक और कोंकण में स्थापित था, जिसकी स्थापना मयूर्शर्मा द्वारा 345-540 ईस्वी में हुई थी. इसका मतलब फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी 300 ईस्वी के इर्द गिर्द घूमती है. किदंब साम्राज्य के स्थापना से कई किंवदंतियां भी पैदा हुईं, जिनके मुताबिक साम्राज्य के प्रवर्तक मयूर्शर्मा के पिता, त्रिलोचक कदंब (Trilochak Kadamba) बहुत बड़े योद्धा थे, जिनकी तीन आंखे और चार भुजाएं थी. त्रिलोचक कदंब भगवान शिव के पसीने से उभरे थे. ऐसे में टीज़र को देखकर पता चलता है कि एक्टर ऋषभ शेट्टी भगवन शिव के अवतार में नज़र आएंगे, जिन्होंने अपने एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में फरसा पकड़ा था. इस टीज़र में वह चाँद की तरफ देख रहें हैं साथ ही उनका पूरा शरीर खून से लतपत है.

कब से शुरू होगी ‘कांतारा चैप्टर 1’ की शूटिंग?

Kantara 2 Release Date: फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की शूटिंग दिसंबर से शुरू होने वाली है. मेकर्स इस फिल्म को ‘कांतारा’ से भी बड़े पैमाने पर बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग तीन चरणों में होने वाली है और इसे अगले साल अगस्त 2024 में रिलीज़ किया जाएगा। यह एक एक्शन-थ्रिल फिल्म होने वाली है. इस फिल्म को 7 भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।

Exit mobile version