शातिर हसीना RANYA की कहानी हैरान करने वाली, एक ट्रिप में एक लाख कमाती थी एक्ट्रेस!

गिरफ्तारी के बाद रान्या राव (RANYA RAO) को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

BENGALURU: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव (RANYA RAO) को 3 मार्च को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14.2 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उनकी तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में उनकी आंखों के नीचे काले घेरे दिखाई दे रहे हैं। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने कहा- रान्या एक साल में 27 बार दुबई गई। रान्या के खिलाफ सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को लावेल रोड स्थित रान्या के आलीशान अपार्टमेंट की तलाशी ली। यहां से 2.1 करोड़ रुपए के आभूषण और 2.7 करोड़ रुपए की नकदी भी बरामद की गई।

यह भी पढ़ें- http://अगर मुखर्जी PM होते तो 2014 में कांग्रेस कभी न हारती- MANI SHANKAR AIYAR

गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश

गिरफ्तारी के बाद रान्या राव (RANYA RAO) को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रान्या कन्नड़ फिल्म माणिक्य और पटकी में काम कर चुकी हैं। रान्या ने शरीर, जांघों और कमर पर टेप लगाकर सोना छिपा रखा था। कपड़ों में सोना छिपाने के लिए उसने मॉडिफाइड जैकेट और कलाई बेल्ट का इस्तेमाल किया था। सूत्रों का दावा है कि रान्या को हर किलो सोना लाने के लिए 1 लाख रुपये मिलते हैं। इस तरह उसने हर ट्रिप में 12 से 13 लाख रुपये कमाए। डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक रान्या राव दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से भारत लौटी थी।

RANYA की गिरफ्तारी के लिए एजेंसियो ने बिछाया जाल

सुरक्षा एजेंसियां ​​पहले से ही उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थीं, क्योंकि वह पिछले 15 दिनों में 4 बार दुबई जा चुकी थी। रान्या ने अपने कपड़ों में सोना छिपा रखा था। जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये है। इसके अलावा पुलिस ने उसके घर पर भी छापेमारी की। वहां से 2 करोड़ रुपये का सोना और 2 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई। डीआरआई की दिल्ली टीम को रान्या (RANYA RAO) के सोने की तस्करी में शामिल होने की जानकारी पहले से थी। इसलिए, अधिकारी 3 मार्च को उनकी उड़ान के उतरने से दो घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंच गए।

डीजीपी रामचंद्र राव की बेटी हैं RANYA

रान्या कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के डीजीपी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। 3 मार्च की रात दुबई से बेंगलुरु लौटते समय राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने उन्हें केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर 14.2 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया था। रान्या इसे अपनी बेल्ट में छिपाकर लाई थी। डीजीपी रामचंद्र राव ने कहा- मेरा रान्या से कोई लेना-देना नहीं है। मेरे करियर पर कोई काला धब्बा नहीं है। किसी भी अन्य पिता की तरह जब मुझे मीडिया के जरिए इस बारे में पता चला तो मैं स्तब्ध रह गया। मुझे इनमें से किसी भी बात की जानकारी नहीं थी। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। रान्या अब हमारे साथ नहीं रह रही है। वह अपने पति के साथ अलग रह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *