MP: डीजे पर बैन के विरोध में झाबुआ में पुलिस पर पथराव

jhabua news

MP News: एएसपी ने कहा कि डीजे को लेकर जो सुप्रीम कोर्ट के निर्देश हैं, हम उसका पालन कर रहे हैं। हम उसके खिलाफ नहीं जा सकते। गुरुवार को डीजे संचालकों की ओर से 10 लोगों का प्रतिनिधि मंडल बैठक के लिए आएगा। उसमें आगे की चर्चा की जाएगी।

MP News in Hindi: झाबुआ में डीजे संचालकों ने डीजे पर प्रतिबंध के विरोध में बुधवार को जमकर हंगामा किया। नेशनल हाईवे जाम लगा दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े गए। करीब 400 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे। डीजे संचालकों के विरोध के चलते प्रशासन से समाधान करने की बात कही है। गुरुवार को डीजे संचालन के कुछ सदस्य और प्रशासन के बीच बातचीत की जाएगी।

एएसपी ने क्या कहा

Jhabua News: एएसपी ने कहा कि डीजे को लेकर जो सुप्रीम कोर्ट के निर्देश हैं, हम उसका पालन कर रहे हैं। हम उसके खिलाफ नहीं जा सकते। गुरुवार को डीजे संचालकों की ओर से 10 लोगों का प्रतिनिधि मंडल बैठक के लिए आएगा। उसमें आगे की चर्चा की जाएगी।

घर चलाना मुश्किल हुआ-डीजे संचालक

डीजे संचालक राजू मेड़ा ने बताया कि जिले में सभी तरह के कार्यक्रमों में डीजे बैन कर दिए गए हैं। इससे हमारी आर्थिक स्थिति पर प्रतीकूल असर पड़ रहा है। हर साल शादी के सीजन में हमें अच्छी कमाई की उम्मीद रहती है, लेकिन प्रतिबंध के कारण कोई ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं। हम डीजे संचालकों ने आज मीटिंग रखी थी। इसके बाद एसपी ऑफिस गए। यहां एसपी ने कहा कि डीजे बजाने की परमिशन नहीं दे सकते। अभी तक कोई समाधान नहीं मिला है

गजेन्द्र मुनिया ने कहा कि स्थिति ऐसी हो गई है कि घर का खर्च भी नहीं निकल पा रहा। जो डीजे 25 से 30 लाख में खरीदा था। उसका कर्जा भी नहीं चुका है। ऐसे में अब परिवार चलना मुश्किल हो गया है। इसी कारण हम प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *