Site icon SHABD SANCHI

नीमच में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव! 6 आरोपी अरेस्ट, गृहमंत्री बोले- कमलनाथ ने उकसाया

मध्य प्रदेश के नीमच में मंगलवार 5 सितंबर को बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव हुआ. करीब 150 लोग यात्रा के सामने आकर खड़े हो गए और अचानक से पथराव शुरू हो गया.

नीमच में पथराव: मध्य प्रदेश के नीमच में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा में उपद्रवियों ने पथराव किया। मंगलवार 5 सितंबर को निकली जन आशीर्वाद यात्रा को रोकने के लिए करीब 150 लोग इकट्ठा हुए. उन्होंने पहले यात्रा को वापस लौटने के लिए कहा और तभी अचानक से पथराव शुरू कर दिया। बताया गया है कि ग्रामीणों ने पहले से ही पथराव करने की योजना बनाई हुई थी, हमलावरों ने पहले से सड़कों में पत्थर जमा किए हुए थे.

इस घटना के बाद एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया, उन्होंने कहा- कमलनाथ कई महीने से उकसाने का काम कर रहे थे। वे कह चुके थे कि मणिपुर जैसा पथराव हो सकता है।

19 को नामजद आरोपी बनाया

नीमच में हुई पत्थरबाजी के बाद एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है. वीडियो के आधार पर अज्ञात लोगों की पहचान कर उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा।

नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव

घटना मंगलवार रात 8 बजे की है. जिला मुख्यालय से 75 किमी दूर रामपुरा क्षेत्र के राउली कुंडी गांव में पथराव हुआ है. कहा जा रहा है कि इस हमले की वजह चीता प्रोजेक्ट को लेकर विरोध भी हो सकता है. वन विभाग चीता प्रोजेक्ट को लेकर जंगल में फेंसिंग कर रहा है. जंगल में ग्रामीणों और मवेशियों को एंट्री नहीं दी जा रही है. इसी बात को लेकर ग्रामीण भड़के हुए हैं.

बीजेपी बोली- कांग्रेस की साजिश

नीमच में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में हुए पथराव के बाद भाजपा नेताओं ने इसे कांग्रेस और कमलनाथ की साजिश बताया है. यात्रा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि – – ‘हमारी यात्रा आगे बढ़ रही थी। मनासा और रामपुरा में यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। रामपुरा के आगे रावली कुड़ी गांव में कुछ लोगों ने जंगल में पशुओं को जाने नहीं देने को लेकर फॉरेस्ट के लोगों की शिकायत की। हमने उन्हें समस्या हल करने का भरोसा दिया और आगे बढ़ गए, तभी 15 से 20 लोगों ने जय कमलनाथ के नारे लगाते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी। हमें समझ ही नहीं आया कि हो क्या रहा है। पुलिस उन्हें रोकती तब तक कई वाहनों के कांच फूट गए।’

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि- कांग्रेस के अपराधियों और गुंडों ने यात्रा पर पथराव किया है। जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से कांग्रेस घबरा गई है। प्लानिंग के साथ पेड़ों के पीछे छिपकर यात्रा पर हमला किया गया है। इसका जवाब दिया जाएगा। ऐसे गुंडे लोगों को छोड़ेंगे नहीं। कांग्रेस का यह कृत्य दुर्भाग्यजनक है। इसकी कड़ी आलोचना करता हूं। यात्रा और सफलता के साथ आगे बढ़ेगी। यह गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर चलने नहीं देंगे।

Exit mobile version