रीवा। शनिवार की रात शहर के रानी तालाब की बस्ती में बबाल हो गया। यहां की बसोर बस्ती में कुचवधिया और बंसल समाज के बीच ऐसा विवाद बढ़ा की दोनों पक्षों से पत्थरबाजी होने के साथ ही शराब की बाटल से एक दूसरे पर हमला कर दिए। स्थित को नियंत्रण में करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पत्थरबाजी और बाटल के हमलें से आधा दर्जन लोग घायल हो गए और उन्हे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महिलाएं भी रही मैदाने जंग मे
रानी तालाब की बसोर बस्ती में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की इस घटना में महिलाएं भी शामिल रही। बताया जाता है कि कई महिलाएं बाटल से हमला कर रही थी। इससे बस्ती के लोग दहशत में आ गए। पुलिस के अनुसार बसोर बस्ती में शराब पीने के दौरान दो पक्षों में कहा सूनी हो गई। बातों ही बातों में विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि देखते-ही-देखते यह विवाद हिंसा का रूप ले लिया। यहां कुचवधिया और बंसल समाज के स्त्री-पुरूष और बच्चे एक दूसरे पर हमला बोल दिए।
कई थानों का पहुचा पुलिस बल
रानी तालाब की बसोर बस्ती में घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी राजीव पाठक ने मोर्चा सम्हाला। बिगड़ते हालात पर काबू पाने के लिए बिछिया, कोतवाली, सामान और सिविल लाइन थानों का भारी पुलिस बल मौके पर पहुचा हुआ था। जिसके बाद मामला शांत हो पाया, हांलाकि पुलिस अभी भी स्थित पर नजर बनाए हुए है। सीएसपी श्री पाठक ने बताया कि उपद्रवियों की पहचान करके कार्रवाई की जा रही है।