MP: आरोपी की तलाश में गई पुलिस टीम पर पथराव

shahdol news

Shahdol News: शुक्रवार रात करीब 11 बजे बुढ़ार पुलिस ईरानी बाड़ा गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलीकांड में इस्तेमाल किया गया वाहन इसी जगह पर देखा गया है। पथराव में एक महिला कॉन्स्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

Shahdol/MP News in Hindi: शहडोल में सराफा व्यापारियों पर हुए गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में गई टीम पर पथराव किया गया। शुक्रवार रात करीब 11 बजे बुढ़ार पुलिस ईरानी बाड़ा गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलीकांड में इस्तेमाल किया गया वाहन इसी जगह पर देखा गया है। पथराव में एक महिला कॉन्स्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि रास्ता संकरा होने की वजह से पुलिस वाहन अंदर नहीं जा पाया। इस दौरान यूपी की महराजगंज पुलिस भी बुढ़ार थाना पुलिस के साथ ईरानी मोहल्ले में मौजूद थी। यूपी पुलिस लूट के आरोपी यूसुफ अली को पकड़ने के लिए पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में भी ले लिया था, जिसकी वजह से मोहल्ले में तनाव बढ़ गया।

तभी एक कॉन्स्टेबल (बलभद्र सिंह) ने पैदल ही मोहल्ले में जाकर फिरोज अली जाफरी से बाइक के बारे में पूछताछ की। तभी फिरोज ने गाली देना शुरू कर दिया। उसके साथ मोहल्ले के अन्य लोग भी शामिल हो गए। उन्होंने कॉन्स्टेबल के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। तभी कुछ पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल के बचाव में आए लेकिन भीड़ ने उन पर पथराव कर दिया। हमले में महिला कॉन्स्टेबल सरिता और कॉन्स्टेबल आशीष तिवारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। आरोपियों ने पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की। घटना के बाद पुलिस ने 18 नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एएसपी अभिषेक दीवान ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी की गिरफ्तारी की जा रही है। चार राज्यों की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। दरअसल, कुछ दिन पहले केशवाही क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार से लौट रहे सराफा व्यापारियों पर बाइक सवार कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए।

अभद्रता करने लगे मोहल्ले वाले

कॉन्स्टेबल बलभद्र सिंह ने बुढ़ार थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि वे एसआई उमाशंकर चतुर्वेदी के निर्देश पर हेड कॉन्स्टेबल आशीष तिवारी, कृष्ण नारायण मिश्रा, सुशील सिंह, शंकर प्रजापति, सरिता सिंह, श्रुति सिंह के साथ ईरानी मोहल्ले में सफेद रंग की अपाचे बाइक की तलाश करने गए थे। रास्ता संकरा होने की वजह से पुलिस का वाहन अंदर नहीं जा पाया। इस कारण कॉन्स्टेबल बलभद्र सिंह उतरकर पैदल ही बाइक की तलाश में मोहल्ले में चले गए।

वहां फिरोज अली जाफरी से उन्होंने बाइक के बारे में पूछताछ की जिससे वजह भड़क गया और अभद्रता करने लगा। उसकी आवाज सुनते ही उसकी बेटी, बहन समेत मोहल्ले भर के लोग जमा हो गए। सभी ने अभद्रता करते हुए झूमाझटकी की। कॉन्स्टेबल बलभद्र सिंह ने बताया कि मेरी आवाज सुनते ही मुख्य मार्ग पर खड़े पुलिसकर्मी भी बचाव करने मोहल्ले के अंदर दौड़े। हमने सभी को समझाया लेकिन तभी आरोपियों ने पथराव कर दिया।

आरोपियों के खिलाफ एफआईआर

इस मामले में फिरोज अली जाफरी, सितारा, मनोहर अली, फिजा बेगम, हुसैन, अर्शिफी, साबर, कशिश, सूफिया, फरीदा बेगम, गुल हसन, सादिर, बालू हुसैन, निगार सुलताना, रेशमा, रफा, खुशरुबा बेगम, अकरम और उसकी पत्नी समेत अन्य के नाम शामिल हैं।

चार राज्यों की पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

यूपी पुलिस के अलावा छत्तीसगढ़ पुलिस भी शहडोल के बुढ़ार थाना क्षेत्र में पहुंची है। बताया गया है कि ईरानी मोहल्ला का रहने वाला तौहीद अली बिलासपुर में 65 लाख के जेवरात लूटने के बाद से फरार चल रहा है। आरोपी की तलाश में बिलासपुर पुलिस शहडोल पहुंची है। राजस्थान पुलिस ने भी बुढ़ार पुलिस से संपर्क किया है। राजस्थान में भी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *