रतलाम। एमपी के रतलाम में रविवार को आयोजित एक सभा में शामिल होने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर नाराज धाकड़ समाज के लोगो ने न सिर्फ काले झंडे दिखाए बल्कि प्रदर्शनकारियों के बीच से पत्थरबाजी भी की गई। पत्थर जीतू पटवारी के वाहन में लगा और उसके शीशे टुट गए, हांलाकि इसी बीच वाहन चालक वाहन को लेकर आगे निकल गया तो वही पुलिस ने स्थित को नियंत्रित किया। पत्थरबाजी में जीतू पटवारी बाल-बाल बचे और वे सभा स्थल के लिए रवाना हो गए।
धाकड़ समाज पर की गई टिप्पणी से थें नाराज
बताया जा रहा है कि, जीतू पटवारी की गाड़ी पर हुआ यह हमला पिछले दिनों उनके द्वारा धाकड़ समाज पर की गई टिप्पणी से नाराजगी के चलते समाज के लोगो द्वारा किया गया है। बता दें कि इन दिनों जीतू पटवारी के खिलाफ महिलाएं भी विरोध प्रदर्शन कर रही है। वे जीतू पटवारी के उस बयान का विरोध कर रही है, जिसमें उन्होने कहा था कि मध्यप्रदेश में सर्वधिक शराब महिलाएं पीती है, तो वही धाकड़ समाज भी जीतू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतर आया।
वोट चोर गद्दी छोड़ आंदोलन में जा रहे थे पटवारी
रतलाम में कांग्रेस पार्टी के द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ आंदोलन रविवार को किया गया। जिसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जा रहे थें। मांगरोल फटे पर जैसे ही उनका वाहन पहुचा तो यहां पहले से विरोध प्रदर्शन के लिए काले झंडे लेकर खड़े धाकड़ समाज के लोग उनके वाहन को घेर लिए और काले झंडे दिखाने लगे। इसी बीच पत्थरबाजी की घटना हो गई, हांलाकि पुलिस का कहना था कि केवल काले झंडे दिखाए गए है, लेकिन मीडिया खबरों के तहत जीतू पटवारी की ओर फेके बए पत्थर से उनके वाहन का शीशा टूट गया है।