Site icon SHABD SANCHI

Stocks to Watch: मंगलवार को ये 4 शेयर रहेंगे इंवेस्टर्स की रडार पर, जानें वजह?

₹10 से कम वाले ट्रेंडिंग शेयर का विश्लेषण और मार्केट चर्चा

₹30 से कम वाले शेयर में 15% तेजी, कंपनी को मिला ₹475 करोड़ का ऑर्डर

Stocks to Watch Today : सोमवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. जी हां मंडे को Sensex ने 85,320 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.39 प्रतिशत की गिरावट, के साथ 84,900 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 ने सोमवार को 25,959 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,959 के लेवल पर बंद हुआ.

ऐसे में आज यानी मंगलवार को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र कई कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. तो आइए इन स्टॉक पर एक नज़र डालते हैं.

Stocks to Watch, Dr. Reddy Share News

आज यानी मंगलवार को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र फार्मा की कंपनी डॉ रेड्डी के शेयरों पर रहने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है कि डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेटरीज को यूरोपीयन कमीशन द्वारा AVT03 के लिए मंज़ूरी दे दी गई है. यह दवा प्रोलिया और एक्सजेवा की बायोसिमिलर (करीब-करीब नकल) है. इन दवाओं का इस्तेमाल आमतौर पर ऑस्टियोपोरोसिस (कमज़ोर हड्डियों) के इलाज और कैंसर के मरीज़ों में हड्डियों की समस्याओं की रोकथाम के लिए किया जाता है.

Ceigall India Share News

आज मंगलवार 25 नवंबर को निवेशकों की नज़र सीगल इंडिया के शेयरों पर रहने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी सीगल इंडिया लिमिटेड ने सोमवार (24 नवंबर) को कहा कि उसे एक प्रोजेक्ट देने में रुचि दिखाने वाला एक आधिकारिक पत्र मिला है. यह प्रोजेक्ट आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड की है और इसमें 400/220 केवी वेलगांव पावर सबस्टेशन (एक जीआईएस सबस्टेशन) का निर्माण शामिल है.

ACME Solar Share News

मंगलवार को निवेशकों की नज़र रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी एसीएमई सोलर के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड ने भारतीय रेलवे के राउंड-द-क्लॉक (आरटीसी) पावर टेंडर में 130 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी की सप्लाई के लिए बोली जीत ली है. यह चयन आरईएमसी लिमिटेड द्वारा संचालित एक ऑनलाइन रिवर्स नीलामी के माध्यम से किया गया.

Eicher Motors Share News

आखिर में आपको एक और शानदार स्टॉक के बारे में बताते हैं जिसमें निवेशकों की नजर रहने वाली है. मंगलवार को निवशकों की नज़र आयशर मोटर्स के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि सोमवार को स्टॉक ने अपना 52 वीक हाई लेवल टच किया है, जो कि 7,285 रुपये है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन से ही स्टॉक तेज़ी दिखा रहा है. इस दौरान यह 7 प्रतिशत तक चढ़ा है.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version