Bajaj Finance सहित ये शेयर रहेंगे इंवेस्टर्स की रडार पर! देख लो लिस्ट

Stocks to Watch: मंगलवार के लिए 4 महत्वपूर्ण शेयर – जानें वजह

Stocks to Watch Today: सबसे पहले बात बीते दिन यानी मंगलवार की कर लेते हैं जी हां मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. गौरतलब है कि, मंगलवार को सेंसेक्स ने 85,325 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,138 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 ने मंगलवार को 26,087 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,032 के लेवल पर बंद हुआ.

अब बात आती है आज बुधवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र किन कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. तो हम आपको बतायेंगे जिन कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी, दरअसल ये कंपनियां अलग-अलग कॉरपोरेट अपडेट्स के कारण निवेशकों की नज़रों में रह सकती है.

Bajaj Finance Share News

बजाज फाइनेंस ने 2 दिसंबर को कहा कि उसने अपनी सहायक कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस में लगभग 2% हिस्सेदारी बेच दी है और इस बिक्री से उसे लगभग 1,588 करोड़ मिले हैं. कंपनी ने कहा कि उसने बजाज हाउसिंग फाइनेंस को उस नियम को पूरा करने में मदद करने के लिए शेयर बेचे, जिसके तहत शेयरों का न्यूनतम प्रतिशत जनता के पास होना ज़रूरी है.

IRFC Share News

सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी IRFC ने घोषणा की है कि उसने गुजरात स्थित अपनी गिफ्ट सिटी शाखा में सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन के साथ एक लोन समझौते पर साइन किए हैं. इस समझौते के अंतर्गत, IRFC विदेश से 30 करोड़ डॉलर के बराबर जापानी येन में लोन लेगी. यह समझौता 2 दिसंबर, 2025 को हुआ था. इस समझौते से ईआरएफसी तीन साल से अधिक समय के बाद विदेशी लोन लेने की प्रक्रिया में में वापसी कर रही है.

KPI Green Share News

अब बात तीसरे स्टॉक की करें तो यह KPI ग्रीन एनर्जी है इसको गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड से 489.17 करोड़ रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी गुजरात के कडाना बांध पर एक तैरती हुआ सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट बनाएगा. इस प्रोजेक्ट की क्षमता 142 मेगावाट (डीसी) / 110 मेगावाट (एसी) है.

Asian Paints Share News

बुधवार को निवेशकों की नज़र निफ्टी 50 की कंपनी एशियन पेंट्स के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि स्टॉक ने मंगलवार को अपना 52 वीक हाई लेवल टच किया है, जो कि 2,962 रुपये है. इसके साथ ही, ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने भी स्टॉक पर अपनी रेटिंग को न्यूट्रल कर दिया है. इसके लिए ब्रोकरेज ने अपने टारगेट प्राइस को 2,100 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 3,200 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.

स्टॉक्स में निवेश करने से पहले करें ये काम

अब गौर करने वाली बात यह है की इन स्टॉक्स में निवेश करने से पहले आपको ख़ुद से रिसर्च करना चाहिए. उसके बाद ही किसी भी शेयर में निवेश करें अगर आप यह नहीं कर पा रहे हैं तो आप वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *