Stocks to Watch: बीते दिन यानी बुधवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली. बुधवार को सेंसेक्स ने 81,794 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,909 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 ने बुधवार को 25,141 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,157 के लेवल पर बंद हुआ.
ऐसे में आज यानी गुरुवार को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र इन कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. इन कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किये हैं, जिसके कारण ये गुरुवार को एक्शन में रहने वाले हैं.
Eternal Share News
आज Zomato (ज़ौमेटो) की पैरेंट कंपनी इटरनल के शेयर पर निवेशकों की नज़र रहने वाली है. दरअसल, एक चौंकाने वाले फैसले में, इटरनल के संस्थापक और वर्तमान ग्रुप CEO, दीपेंद्र गोयल ने अपने कार्यकारी पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. अलबिंदर ढिंडसा नए ग्रुप सीईओ के रूप में पदभार संभालेंगे, लेकिन इस बदलाव के लिए अभी शेयरधारकों की मंजूरी ज़रूरी है. पद छोड़ने के बाद भी, गोयल बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में कंपनी से जुड़े रहेंगे.
Jindal Stainless Share News
Jindal Stainless ने बताया कि कंपनी ने उसका नेट प्रॉफिट 26.6 प्रतिशत बढ़कर 828.8 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि एक साल पहले कंपनी का नेट प्रॉफिट 654.3 करोड़ रुपये था. साथ ही कंपनी को रेवेन्यू के फ्रंट पर भी कामयाबी हासिल हुई, जो कि 6.2 प्रतिशत बढ़कर 10,517 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले कंपनी का रेवेन्यू 9907 करोड़ रुपये था.
Bank of India Share News
PSU बैंक BOI ने बताया कि तीसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 7.5% बढ़ा है. बैंक ने 2,705 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 2,516.7 करोड़ रुपये था. बैंक की नेट इंटरस्ट इनकम में इस तिमाही में 6.5% की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 6,462.6 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 6,070.3 करोड़ रुपये थी.
HPCL Share News
गौरतलब है कि, सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 6.3% बढ़कर 4,072.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले तिमाही में यह 3,830 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, कंपनी के तिमाही दर तिमाही रेवेन्यू में 14.2% की बढ़ोतरी हुई और यह 1.15 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 1.01 लाख करोड़ रुपये था.
इंवेस्टर्स को क्या करना चाहिए
आखिर में जरूरी सवाल की आखिर इस समय इन शेयरों में इंवेस्टर्स को क्या करना चाहिए. तो आपको बता दें की इन कंपनियों से जो खबरें मिल रही हैं उनके हिसाब से इनमें पैसा जरूर बनेगा लेकिन फिर भी हर इंवेस्टर्स या ट्रेडर को निवेश या ट्रेड से पहले ख़ुद भी रिसर्च कर लेना चाहिए. उसके बाद ही अपनी गाढ़ी कमाई डालनी चाहिए.
