Site icon SHABD SANCHI

Friday Market में इंवेस्टर्स की रडार पर रहेंगे ये Stocks! जानें डिटेल्स

Oil India Top Stocks Thursday Market Direction Watchlist

Oil India सहित ये शेयर गुरुवार को बदलेंगे बाजार की दिशा

Stocks to Watch Today: बीते दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार तेज़ी के साथ बंद हुआ था. गुरुवार को सेंसेक्स ने 85,470 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.52 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 85,632 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 ने गुरुवार को 25,132 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.54 प्रतिशत की उछाल के साथ 26,192 के लेवल पर बंद हुआ.

अब बात आती है कि, ऐसे में जब शुक्रवार को यानी आज 21 नवंबर को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र किन कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. तो आइए इन स्टॉक पर एक नज़र डालते हैं.

TCS Share News

आज यानी शुक्रवार को निवेशकों की नज़र टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) ने घोषणा की है कि उसने टीपीजी टेराबाइट और अपनी सहायक कंपनी, हाइपरवॉल्ट एआई डेटा सेंटर लिमिटेड के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. ये समझौते बताते हैं कि टीपीजी टेराबाइट हाइपरवॉल्ट में किस तरह से निवेश करेगी.

Alkem Laboratories Share News

गौरतलब है कि, आज यानी शुक्रवार को निवेशकों की नज़र एल्केम लैबोरेटरीज के शेयरों पर रहने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है कि एल्केम लैबोरेटरीज ने भारत में मूल डी सिमोन फॉर्मूलेशन पर आधारित एक प्रोबायोटिक प्रोडक्ट, डीएसएस, लॉन्च करने की घोषणा की है. यह प्रोडक्ट पेट में अच्छे बैक्टीरिया के संतुलन को बेहतर बनाने में मदद करता है और इसका इस्तेमाल विभिन्न पाचन और आंत संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के मैनेजमेंट के लिए किया जाता है.

Eicher Motors Share News

निवेशकों की नजर आज ऑटो कंपनी आयशर मोटर्स के शेयरों पर रहने वाली है. दरअसल, गुरुवार को स्टॉक ने अपना 52 वीक हाई लेवल टच किया है, जो कि 7138 रुपये का है. इसके अलावा, गुरुवार को ये स्टॉक निफ्टी 50 के टॉप गेनर में भी शामिल था. यह तेज़ी शुक्रवार को भी मिलने की उम्मीद है.

Jana Small Finance Bank Share News

शुक्रवार को इंवेस्टर्स की नज़र Jana Small Finance बैंक के शेयरों पर रहने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है कि बैंक ने घोषणा की है कि वर्तमान पार्ट टाइम चेयरपर्सन श्री आर. रामशेषन अधिकतम 8 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद 7 फ़रवरी 2026 को रिटायर होंगे. जिसके बाद भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने श्रीमती चित्रा तलवार को नए पार्ट टाइम चेयरपर्सन के रूप में नियुक्त करने की मंज़ूरी दे दी है. वह 8 फ़रवरी 2026 से कार्यभार संभालेंगी और 30 जनवरी 2028 तक इस पद पर रहेंगी.

Exit mobile version