Indian Stock Market: भारतीय शेयर मार्केट बीते ट्रेडिंग दिवस यानी शुक्रवार को लगातार तीसरे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे. प्रमुख बैंकों और पेट्रोलियम शेयरों में खरीदारी के साथ विदेशी फंडों की लिवाली के कारण ऐसा हुआ था. Sensex 484 अंक उछला था.
वहीं, Nifty 25,700 के ऊपर बंद हुआ था. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 484.53 अंक यानी 0.58 फीसदी उछलकर 83,952.19 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 704.58 अंक बढ़कर 84,172.24 अंक पर पहुंच गया था. NSE का 50 शेयरों वाला Nifty भी 124.55 अंक यानी 0.49 फीसदी चढ़कर 25,709.85 अंक पर पहुंचा था.
Sensex के समूह में शामिल कंपनियों में से एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा 4.18 फीसदी की तेजी आई थी. Mahindra & Mahindra, Bharti Airtel, ITC, Hindustan Unilever, ICICI Bank और Reliance Industries (RIL) भी लाभ में रही थीं. हालांकि, Infosys, HCL Tech, Eternal, Tech Mahindra और Tata Steel के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे
आज इन शेयरों में खरीदारी का मौका
आज यानी सोमवार 20 अक्टूबर 2025 को जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Whirlpool India, Bombay Burmah, Adani Power, SBFC Finance, Delhivery, Asian Paints और Bharti Hexacom हैं. इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है. यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है.
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Infosys, HCL Tech, Eternal, Tech Mahindra, Tata Steel, Power Grid और L&T के शेयर में मंदी का संकेत दिया है. इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है.
निवेश में हमेशा रखें ये सावधानी
अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको कुछ सावधानी रखने की जरूरत है जी हां शेयरों की खरीदारी करने से पहले आपको उस शेयर के टेक्निकल और फंडामेंटल को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए, क्योंकि आप अपनी गाढ़ी कमाई को जब शेयर बाजार में लगाएं तो आपको नुकसान के बजाय फ़ायदा हो. हर निवेशक यही चाहता है की फायदा भले ही कम हो लेकिन नुकसान अधिक ना होने पाए इसलिए अगर आप किसी भी शेयर की स्टडी कर पा रहे हैं तो कर लीजिए अन्यथा किसी वित्तीय सलाहकार की मदद लीजिये और स्टॉक से संबंधित पूरी जानकारी लेने के बाद ही निवेश करें.
